• September 6, 2018

डाटर्स आर प्रीशियस-3— 2 हजार 366 ग्राम पंचायतों में लगेगी ‘बेटी पंचायत’

डाटर्स आर प्रीशियस-3— 2 हजार 366 ग्राम पंचायतों में लगेगी ‘बेटी पंचायत’

जयपुर——राजस्थान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा ‘बेटी बचाओ’ के प्रति जन-जागरुकता की एक और अभिनव पहल करते हुये ‘डाटर्स आर प्रीशियस’ अभियान के तहत् अब पंचायत स्तर पर बेटी पंचायत आयोजित की जायेंगी।

‘डाटर्स आर प्रीशियस’ अभियान के तीसरे चरण में प्रदेश की 2 हजार 366 ग्राम पंचायतों में 7 सितम्बर को बेटी पंचायत आयोजित होंगी और प्रशिक्षित डेप-रक्षक समुदाय में ‘बेटियां अनमोल हैं‘ की भावना जागृत करेंगे।

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी एवं एमडी एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेशभर में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म द्वारा रोचक ढ़ंग से बेटी बचाओ का संदेश प्रसारित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस डेप-3 अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित शिक्षा विभाग तथा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में 14, 25 एवं 28 सितम्बर को भी निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार बेटी पंचायतें आयोजित की जायेंगी। डाटर्स आर प्रीशियस के जनजागरूकता के दो चरण प्रदेश के लगभग समस्त कॉलेजों व स्कूलों में आयोजित किये जा चुके हैं एवं सितम्बर में तीसरा चरण आयोजित कर अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

श्री जैन ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा गर्भ में भू्रण लिंग परीक्षण रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिये लगातार प्रयास करने के साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट का भी प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब तक 37 इंटरस्टेट सहित कुल 130 डिकाय आपरेशन किये जा चुके हैं।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply