• November 23, 2017

ट्रैक्टर ट्रॉली कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में लाने का ड्राफ्ट निंदनीय -पूर्व चैयरमेन कर्मवीर राठी

ट्रैक्टर ट्रॉली कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में लाने का ड्राफ्ट निंदनीय -पूर्व चैयरमेन कर्मवीर राठी

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)————लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान देश व प्रदेश के किसानों को विकास व सुविधाओं के झूठे सपने दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले केंद्र हरियाणा की भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने का काम कर रही है।
1
यह बात इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने अपने कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की किसान हितैषी नीतियों की पोल खोलते हुए कही।

कर्मबीर राठी ने जनविरोधी किसान विरोधी भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली को कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में डालने का काम करने जा रही है जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को भी ट्रक की भांति टोल पर हर बार टोल शुल्क अदा करना पड़ेगा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होगा।

कर्मबीर राठी ने कहा कि पहले तो केंद्र सरकार ने खेती के काम आने वाले ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों पर जीएसटी थोपकर किसानों को सुविधा देने की बजाय उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया और अब केंद्र सरकार जन नायक चौधरी देवी लाल द्वारा 1989 में उनके उप प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली को गैर व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में डलवा कर किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया था वहीं अब केंद्र के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली कमर्शियल वाहनों की श्रेणी में लाने का ड्राफ्ट तैयार किया गया है अगर यह ड्राफ्ट तैयार हो गया तो देश में प्रदेश के किसानों की हर बार आने जाने पर टोल शुल्क देना पड़ेगा, जिससे किसान आर्थिक रूप से कमजोर होगा।

कार्यालय में मौजूद करतार पूर्व सरपंच,जगबीर रुहिल,संजीव मलिक, रितेश छिकारा, हरदीप छिकारा,दीपक शर्मा, रमेश राठी, विनोद कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की किसान विरोधी नीतियों की निंदा की तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को कर्मशियल वाहन के दायरे में लाने वाल काले ड्राफ्ट को रद्द करने की मांग की।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply