• July 16, 2018

जिला जेल का निरीक्षण—निःशुल्क विधिक सहायता

जिला जेल का निरीक्षण—निःशुल्क विधिक सहायता

सीधी (विजय सिंह)—— जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा जिला जेल पड़रा, सीधी का निरीक्षण किया।

जेल मे निरूद्ध बंदियो के हितार्थ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुये श्री मिश्रा ने कहाकि जेल प्रायश्चित करने का स्थल है। जाने-अनजाने मे हुये अपराध का प्रायश्चित जेल मे किया जाता है। किसी भी व्यक्ति को अपरिहार्य परिस्थितियां एवं समय अपराधी बनाता है, जिसके कारण ऐसे व्यक्ति को उसके प्रकरण मे विचारण के समय अथवा सजा हेाने के उपरांत कारागार मे रहना पड़ता है।

श्री मिश्रा ने बताया कि कारागार में निरुद्ध प्रत्येक व्यक्ति को उसके बचाव के लिये विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। ऐसा कोई भी बंदी जो आर्थिक अथवा किसी भी अन्य निर्येाग्यता के कारण अधिवक्ता नियुक्त करने मे सक्षम नहीं है, उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है।

श्री मिश्रा ने कहा कि जिला सीधी मे पदस्थ समस्त न्यायाधीशगणों के द्वारा जेल मे निरूद्व बंदियो के प्रकरणो केा प्राथमिकता दी जाकर उनके प्रकरणों का तत्काल निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।

जिला न्यायााधीश प्रभात कुमार मिश्रा ने निरूद्व बंदियो से क्रोध पर नियंत्रण रखने एवं अपराधो की पुनरावृत्ति न करने की अपील की। उन्होंनेे कैदियों से स्वयं के साथ जेल मे समुचित साफ-सफाई रखने का आह्वान किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रियदर्शन शर्मा ने प्रत्येक बंदी को उनके अपराधिक प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों मे समुचित विधिक सलाह प्रदान की।

जेल निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश के द्वारा महिला सेल, पुरूष सेल , चित्किसालय, रसोईघर का निरीक्षण कर जेल उपाधीक्षक संजीव गेंदले को आवश्यक दिषा निर्देश प्रदान किये गये।

स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply