• February 17, 2020

जिला चिकित्सालय राजस्थान मे नम्बर वन बनेगा:- विधायक राम लाल मीणा

जिला चिकित्सालय राजस्थान मे नम्बर वन बनेगा:- विधायक राम लाल मीणा

मोहित भवसार ——– जिला चिकित्सालय सभागार में राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन की प्रतापगढ़ शाखा का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा एवं विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र चंडालिया उपस्थित रहे !

जिला चिकित्सालय सभागार में प्रतापगढ़ जिले के पांचों ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष मनोज पासवान तथा जिला चिकित्सालय कार्यकारिणी के अध्यक्ष दिनेश मीणा तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। माननीय विधायक महोदय द्वारा सभी पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया तथा विधायक महोदय ने कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई दी!

शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात जिला चिकित्सालय में नर्स एंड डॉक्टरों ने समस्याओं से विधायक महोदय को अवगत कराया ।विधायक महोदय ने जिला चिकित्सालय में एक स्थाई पुलिस चौकी लगवाने की घोषणा करते हुए डॉक्टर और नर्स से संबंधित सभी समस्याओ को शीघ्र ही।

निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया। कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय को राज्य में दूसरे स्थान पर आने की बधाइयां दी ! विधायक महोदय ने कहा आमजन की तन मन से सेवा करते रहें। और प्रतापगढ़ जिले को पूरे राजस्थान मे सभी योजनाओं में एक नंबर पर लाने की कोशिश करें।

आपका जनता की सेवा का संकल्प जिला चिकित्सालय को राजस्थान मे नम्बर वन बनायेगा!यह जानकारी विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने दी ।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply