• July 17, 2017

जाट संघर्ष -निर्दोष जाटों पर से 1400 मुकदमें खत्म–राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक

जाट संघर्ष -निर्दोष जाटों पर से 1400 मुकदमें खत्म–राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक

बहादुरगढ़(गौरव शर्मा)——-बहादुरगढ़ शहर के ली फार्म हाउस में रविवार को जिला स्तर जाट सभा का जाट न्याय धरना सम्मेलन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक अखिल भारतीय जाट महासभा, जाट सभा महासचिव अशोक बल्हारा ने मुख्य अतिथि शिरकत की। yaspal

सभा की अध्यक्षता जाट महासभा झज्जर जिलाध्यक्ष जितेंद्र धनखड़ ने की। वहीं प्रोग्राम में जाटों ने आरक्षण को लेकर जाट नेताओं के साथ रूपरेखा तैयार की कि परिणाम कोई भी हो संघर्ष व शांतिप्रिय ढंग से अपनी मांगों को पूरा करके रहेगें।

अखिल भारतीय जाट महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि जाट महासभा जाटों को आरक्षण दिलाने का काम कर रही है। लेकिन कुछ जयचंद समाज को बहकाने का काम कर रहे है। आरोप लगाए जा रहे है कि जाट समाज के हित के लिए जमाचंदा समाज में नही लगा वो तो जाट नेता मलिक पक्ष के लोग खा गये है। लेकिन यशपाल मलिक ने अपने जारी ब्यान में बताया कि समाज का रूपया आज भी समाज के हित में लग रहा हैं।

सर छोटुराम के जन्मदिवस पर 24 जनवरी 2006 को जाटसभा का गठन किया गया….
यशपाल मलिक ने कहा कि उन्होंने जाटों के लिए 11 साल तक संघर्ष किया है।24 नवंबर 2006 को छोटुराम के जन्मदिवस पर जाटमहासभा की शुरूवात कर जाटों के हितों की लड़ाई आज तक लड़ रहे है, मरते दम तक जाट हितों की लड़ाई लड़तें रहेंगे।

मलिक ने कहा कि आरोपों से वो घबराते है जिनका कुछ न हों। मैं तो गरीब परिवार के किसान का बेटा हूं जो समाज उसके लिए खड़ा है। उन्होंने मंच के माध्यम से बताया कि हर जिला स्तर जाट कार्यक्रम सम्मेलन आंदोलन होगा।

यशपाल मलिक ने कहा कि जाट महासभा 3 एंजेडों पर लडाई कर रही है….

1 सरकार से अपने आरक्षण की मांग व उनके अधिकार के हकों की लड़ाई
2 भाईचारा तोड़ने वाले जयचंद लोगों से, लोगों को जाति के नाम पर भड़काने वाले नेता व कार्यक्रर्ता से
3 झूठा आरोप लगाने वाले, न्याय प्रक्रिया का सम्मान न करने वाले लोगों से
जाट महासभा को आरएसएस की तरह जाट सेवा संघ में जोड़ने का काम पूरे प्रदेश व देश में करेगें ताकि लोग सामाजिक मोर्चे पर एकजुट रहें। सबको शिक्षा स्तर से लेकर रोजगार मिल सके। मौसम खराब होने की वजह से लोगों ने बारिश में भी अपने जाट नेताओं के विचार सुने।

जाट सभा महासचिव अशोक बल्हारा ने कहा कि जाट एकता कर अपना अधिकार लेना सीखे। भ्रमित लोगों से सावधान रहने की अपील की है जो जाटमहासभा पर चंदा खाने का आरोप लगा रहे है।

यशपाल मलिक के संघर्ष से निर्दोष जाटों के 1400 मुकदमों को खत्म कर दिए गए है। आंदोलन में शहीद हुए परिवारों को सरकारी नौकरी व शहीद का दर्जा दिलाया गया। जो लोग आंदोलन कार्यकारी जेल में बंद थे 55 बच्चें उनमें से केवल 2 शेष रह गए है। उनकों भी जल्द ही बाहर करवा दिया जाएगा।

बल्हारा ने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं हमे जल्द ही न्याय मिल जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, कैप्टन वेद प्रकाश, नरेश जून, चिंटु, राज सिंह हुडडा, पूर्व संरपच ओम सत्यम, रोहताश हुडडा, राज सिंह, कृष्णलाल आदि मौजूद रहें।

27 जुलाई ,बहादुरगढ में अ

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply