- June 24, 2015
जलोदिया केलुखेड़ा में राजस्व लोक अदालत
प्रतापगढ़, 23 जून/राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत मंगलवार को छोटी सादड़ी के जलोदिया केलुखेड़ा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौके पर ही राजस्व समस्याओं का निराकरण कर राहत दी।
उपखण्ड अधिकारी वन्दना खोरवाल ने जलोदिया केलुखेड़ा में खाता दुरूस्ती के 19 प्रकरण, इजराय 1, अन्य धारा के 2 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नामान्तकरण के 60, खाता दुरूस्ती के 19, खाता विभाजन के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 35 राजस्व नकले भी मौके पर जारी की गई।
रीडर उपखण्ड कार्यालय छोटीसादड़ी लोकेन्द्र मोहिल, वरिष्ठ लिपिक छोटीसादड़ी ज्योतिबाला जैन, भू अभिलेख निरीक्षक रामलाल गायरी, पटवारी हल्का जलोदिया केलुखेड़ा प्रकाशचन्द्र जांगीड, पटवारी हल्का छोटीसादड़ी दीपक राज भाटी, पटवारी हल्का बम्बोरी नेमीचन्द प्रजापत, पटवारी हल्का पीथलवड़ीकलां कमलेश मेनारिया, पटवारी हल्का सियाखेड़ी स्वरूपसिंह राठौड़, पटवारी हल्का नाराणी प्रेमसिंह राजपूत व सामाजिक कार्यकर्ता बरेखन देवीलाल मेनारिया आदि उपस्थित थे।
बुधवार को यहां लगेंगी राजस्व लोक अदालत
‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के दौरान बुधवार को चार राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रतापगढ़ पंचायत समिति में बरड़िया, छोटीसादड़ी में रम्भावली व धरियावद में चरपोटिया ग्राम पंचायत में बुधवार को राजस्व लोक अदालत लगेंगी।
इसी प्रकार पीपलखूंट के बोरी पी व केलामेला ग्राम पंचायत की राजस्व लोक अदालत अटल सेवा केन्द्र केलामेला ग्राम पंचायत में बुधवार को लगेंगी। उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार लोगों के राजस्व विवादों का परस्पर सहमति से निस्तारण करेंगे।