• December 7, 2021

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें
-सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री
**************************
जयपुर———– सूचना एवं जनसम्पर्कं राज्य मंत्री एवं धौलपुर जिले के प्रभारी श्री अशोक चांदना ने सोमवार को धौलपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि परिवादों के निस्तारण के संबंध में संतुष्टि पूर्ण लेवल देखें एवं समय से लॉगिन कर जिन मामलों को चिन्हित किया गया है उन पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किए गए परिवादों की मॉनिटरिंग राज्य स्तर में की जाती है। इसलिए दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई के दौरान विश्वेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह निवासी धीमरी, मंजु सक्सैना निवासी औदी, रवि बंसल पुराना शहर धौलपुर, रजनी देवी सरपंच कुदिन्ना सहित अन्य लोगों की समस्या का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। अधिकारी जन अभाव अभियोग से जुड़े मामलों में आमजन के साथ शिष्टता से बात करते हुए तत्काल राहत पहुचाए। सरकार का मुख्य ध्येय जन अभाव के मामले में परिवादियों को समस्या के निस्तारण के साथ-साथ संतुष्टि प्रदान करने की भी है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई संपर्क पोर्टल पर प्राप्त मामले, संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों का समय पर निस्तारण किया जाता है।

जिला कलक्टर श्री राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि आम जनों द्वारा गूगल ड्राईव, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, जन अभाव अभियोग, 181 पर दर्ज की जाने वाली परिवेदनाओं का परीक्षण कर निस्तारण किया जा रहा है।

आमजन की समस्याओं को प्रतिदिन सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया जा रहा है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह शेखावत, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply