- August 18, 2016
जन्मसिद्ध अधिकार संगठन : बहनों के लिये मुफ्त ई-रिक्शा
बहादुरगढ़—(गौरव शर्मा) —— शहर के लाईनपार क्षेत्र में वीरवार को जन्मसिद्ध अधिकार संगठन के ई-रिक्शा सदस्यों व चालकों द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर बहादुरगढ़ में निशुल्क रि्क्शायें चलाई गई। रोशनी देवी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया साथ ही माया देवी ने हरि झंडी दिखा कर बहनों वाले ई-रिक्शा को रवाना किया । इस योजना का आयोजन गंगाबिशन वशिष्ट ने किया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक देशवाल थे।
उपस्थित सभी महिलाओं व बेटियों ने सराहना करते हुए इस शुरुआत को अच्छी पहल बताया। सरकार द्वारा डीटीसी व हरियाणा रोड़वेज के प्रयास को भी इसने पीछे छोड़ दिया। वहीं दीपक देशवाल ने कहा कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से पीछे नही है।
लिगांनुपात व सरकार की बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए रिक्शा चालकों ने शपथ ली। ऐसे में यह एनजीओ मजदूर वर्ग की नीव होने के कारण महिलाओं व बेटियों के लिए रक्षा बंधन के दिन मुफ्त रिक्शा चला रहे मजदूरों को बधाई दी।
गंगाबिशन ने कहा कि मजदूर वर्ग संगठन की मजबूती के लिए हर संभव मदद और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा ताकि बेटियों को बचाया जा सके और शिक्षित समाज का उदय हो सके। उन्होंने कहा कि राखी के अवसर पर बहनों को ढूंढते भाईयों की कलाई खाली रही, इसलिये परिवार को भी समझ से काम लेकर बेटा-बेटी में अंतर को समाप्त करने पर बल देना होगा ।
रिक्शा चालकों ने 24 मुफ्त ई-रिक्शायें चलाई । इस अवसर पर सतनारायण, महाबीर, राजेश, कोच पूरामल , हवा सिंह देशवाल, संतेद्र दहिया आरएसओ, गौरव शर्मा, सजन, पवन कुमार, संदीप राठी, अतर सिंह, किशनलाल, अरू खासा, दिपक वर्मा, राज, मंजू, सरोज देवी, निशा, कृृष आदि मौजूद रहे।