चिकित्सक ने की आत्म हत्या

चिकित्सक ने की आत्म हत्या

सीधी (विजय सिंह)—— प्रताड़ना से तंग चिकित्सक फांसी पर झूल गया। जिले के चुरहट थाना अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घटी इस घटना से नगरवासी क्षुब्ध व आश्चर्यचकित हैं।

नगर निरीक्षक रामबाबू चौधरी ने बताया कि आज (27.01.2019) तकरीबन 12.30 बजे सूचना मिली कि स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट में पदस्थ चिकित्सक डा. शिवम मिश्रा ने अपने निवास में फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चुरहट की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज रीवा भेज दिया गया है।

प्रारम्भिक विवेचना के अनुसार डा. शिवम व डा. एस.के.वर्मा के बीच आज सुबह 9 बजे बातचीत हुई थी। उसके बाद तकरीबन 11 बजे घरेलू नौकर के आवाज देने पर भी जब डा. शिवम ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने केन्द्र प्रभारी डा. वर्मा को बूला लाया और उनके सामने घर की छत पर चढ़कर जब वेटींलेशन से देखा तो उन्हें फांसी पर झूलते देखा।

नगर निरीक्षक ने बताया कि आत्म हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक डा. शिवम मिश्रा के कमरे में कोई सुसाईट नोट नहीं मिला है। उनके मोबाईल के काल डिटेल्स की विवेचना की जा रही है।

मृतक डा. शिवम मिश्रा पिछले सात माह पहले ही सेमरिया से स्थानांतरित होकर चुरहट आये थे। कर्तव्य के प्रति निष्ठावान डा.मिश्रा की लोकप्रियता से उनके स्टाफ के अन्य सहयोगी खुश नहीं थे। पहले तो उनके खिलाफ अनाप-शनाप शिकायतों का सिलसिला चला, तदोपरांत इसी जनवरी माह में एक अनुसूचित जाति वर्ग की नर्स द्वारा लैंगिक शोषण की रिपोर्ट चुरहट थाने में दर्ज कराई गई थी। नर्स द्वारा चुरहट में ही पदस्थ नेत्र चिकित्सक डा. अंसारी व ड्रायवर पाण्डेय को गवाह बनाया गया था।

विभागीय रूप से की जा रही शिकायतों के केन्द्र बिन्दु में भी यही तीनों लोग थे। नर्स द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत से डा. शिवम मिश्रा परेशान रहने लगे थे। नगर वासियों में चर्चा है कि डा. मिश्रा के आत्म हत्या के कारणों में यह सब मानसिक प्रताड़ना हो सकती है। अवसाद के परिणाम स्वरूप उन्होंने आत्म हत्या का रास्ता आख्तियार किया।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply