• January 28, 2019

विधिक सेवा शिविर—-जरूरतमंदों में लाभांश बांटे

विधिक सेवा शिविर—-जरूरतमंदों में लाभांश बांटे

प्रतापगढ़-(सिद्धार्थ मोदी)—-प्रतापगढ़ शहर के राजकीय महाविद्यालय में स्थित आॅडिटोरियम हाॅल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के साझा समन्वय से आयोजित विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में क्षेत्र के जरूरतमन्द पात्र लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन की रस्म निर्वाह कर किया गया।

समारोह के माननीय अतितिगण, अधिकारिगण के हाथों लाभान्वितों को लाभान्वित किये जाने का आगाज हुआ तो मंच से लाभान्वित होने वाले जरूरतमंदों में से किसी को ट्राईसाईकिल तो किसी को बैसाखी, किसी को साईकिल, तो किसी को वृद्धावस्था-विधवा पेंशन तो कईयों को आबादी भूमि के पट्टे मिले।

श्रम कल्याण विभाग द्वारा हिताधिकारियों को, पंचायत समिति द्वारा पेंशन एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत कईं लोगों को, समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाआंे के तहत आम जन को लाभान्वित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के सुअवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में वन विभाग द्वारा पौधारोपण भी किया गया। साथ ही इसी अवसर पर नगरपरिषद प्रतापगढ़ द्वारा ऐसे पात्र व्यक्तियों को स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे वितरित किये, जिनके पास मकान के कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते हैं एवं पुश्तैनी मकान होते है, जो आबादी क्षेत्र में होते हैं। इसके अलावा भवन निर्माण स्वीकृति भी नगरपरिषद द्वारा मौके पर प्रदान की गई।

आम जन के हितार्थ संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों को दिलाने का सर्वोत्तम जरिया निरूपित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने प्राधिकरण एवं प्रशासन के बैनर तले आयोजित शिविर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया एवं खचाखच भरे पाण्डाल से रूबरू होते हुए जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने भी विधिक सेवा शिविर को प्राधिकरण एवं प्रशासन के साझा समन्वय से आयोजित होने वाला अनूठा आयोजन निरूपित किया और सभी जरूरतमंदों से आव्हान किया कि यहां मिलने वाले लाभ को अपने दैनिक जीवन में काम लेकर सदुपयोग करें।

आयोजित कार्यक्रम के अतिथिगण

आयोजित शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश- राजेन्द्र कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक अनील बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती आशा कुमारी, न्यायाधीश एम0ए0सी0टी0 न्यायालय महेन्द्र कुमार मेहता, प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ विक्रम सांखला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद श्रीमती कुमकुमसिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री जयश्री मीणा, ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार सोलंकी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर:-

कल्याणकारी शिविर का मुख्य आकर्षण रहा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर। उक्त शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित, प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव के साथ-साथ न्यायिक अधिकारी एसीजेएम विक्रम सांखला, एसीजेएम धरियावद महेन्द्र कुमार सोलंकी न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विजय खाण्डिया के साथ कईं न्यायिक कर्मचारीगण ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उक्त शिविर में कुल 46 युनिट रक्तदान किया गया, जिसमें से माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अगुवाई में न्यायिक अधिकारिगण एवं कर्मचारिगण द्वारा 16 युनिट रक्तदान किया गया।

लोक नृत्य:-

आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लेक्चरर श्रीमती मनीषा चैरड़िया के मार्गदर्शन में आदिवासी जनजाति क्षेत्र के लोकप्रिय गीतों पर आकर्षक वेशभूषाओं में अपनी मनभावन प्रस्तुति दी। नृत्य प्रस्तुति के दौरान ही प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने विद्यार्थियों का लगातार उत्साहवर्धन किया।

आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया:-

आयुर्वेद विभाग के डाॅ मुकेश शर्मा के निर्देशन में उपस्थित जन समुदाय को मौसमी बिमारियों एवं स्वाईन फ्लू की रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा भी वितरित किया गया। जिसकी जिले के आला अधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

समारोह में इन्होने भी की शिरकत

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी-राधेश्याम कच्छावा, डाॅ. ओ.पी. दायमा रक्तदान युनिट, आर.सी.एच.ओ. डाॅ दीपक मीणा, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी संदीप शर्मा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़ ईशाक मोहम्मद, सी.ओ. स्काॅउट, डिप्टी शैतानसिंह, आयुक्त नगरपरिषद नईम शेख, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण, परिवहन विभाग के कर्मचारीगण आदि अन्य कईं विभागों के विभागाध्यायक्षगण एवं कर्मचारीगण ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

समारोह के अन्त में प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णण्व ने अपने शब्दों के माध्यम से समारोह में पधारे सभी अतिथि महानुभावो, जन समुह, प्राधिकरण स्टाॅफ के साथ सभी विभागों एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी सभी का आभार व्यक्त किया।

समारोह की गरिमा के अनुरूप राष्ट्रगान के साथ समापन की उद्घोषणा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी द्वारा किया गया तथा बार संघ की ओर से सचिव रमेश चन्द्र शर्मा ‘‘द्वितीय’’ ने उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply