• November 24, 2017

चार किलोमीटर लंबाई की पहली अंडरग्राउंड लिंक ड्रेन –मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

चार किलोमीटर लंबाई की  पहली अंडरग्राउंड लिंक ड्रेन –मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

झज्जर, 24 नवंबर———प्रदेश की पहली अंडर ग्राऊंड लिंक ड्रेन सुबाना गांव में बनेगी। करीब चार किलोमीटर लंबाई वाली अंडर ग्राऊंड लिंक ड्रेन से बरसाती पानी की निकासी होगी तथा सैकड़ों एकड़ फसल में होने वाले जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा। राज्य की पहली अंडर ग्राऊंड सुबाना लिंक ड्रेन का शुक्रवार को प्रदेश के कृषि, पंचायत एवं विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शिलान्यास किया।
1

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसान और किसानी के हितों के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अंडर ग्राऊंड लिंक ड्रेन के अभाव में गांव सुबाना सहित आसपास के अनेक गांवों की करीब पांच सौ एकड़ फसल प्रभावित होती है।

उन्होंने कहा करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाली यह ड्रेन अपने आप में इसलिए भी खास है चूंकि यह अंडरग्राउंड लोहे के बड़े पाइपों से निर्मित की जाएगी। श्री धनखड़ ने कहा कि आधुनिक तकनीक के साथ किसानों को अग्रणी करने की सोच रखते हुए प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के हित में फैसले ले रही है।

उन्होंने कहा कि बेहतर सिंचाई प्रणाली किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित होती है। प्रदेश बनने के 50 बरस बाद भी जो क्षेत्र सिंचाई के पानी से वंचित रहे उन क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति करने का कार्य वर्तमान सरकार ने किया है। इससे पूर्व कृषि मंत्री ने करीब छह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कासनी माइनर के जीणोद्धार तथा जवाहरलाल नेहरु फीडर पर हेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि इस नहर के जीणोद्धार से न केवल सिंचाई के लिए बल्कि कई गांवों के जोहड़् व जलघरों में भी पानी की निर्बाध रूप से आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा माइनर के निर्माण के उपरांत टेल तक पानी पहुंच सकेगा। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन छिल्लर, महामंत्री अनिल शर्मा, मातुराम, सुरेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply