• June 14, 2015

घोषणपत्र में चुनाव की शुचिता को प्रभावित करने वाले वायदों से बचें: चुनाव आयोग

घोषणपत्र में चुनाव की शुचिता को प्रभावित करने वाले वायदों से बचें: चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा घोषणापत्र में किये गए वादों को पूरा नहीं करने के संबंध में कार्रवाई करने का उसके पास कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। लेकिन उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप आयोग द्वारा तैयार दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राजनीतिक दलों को ऐसे वादों से बचना चाहिए जो चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को प्रभावित करते हों।

 सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत भारत के निर्वाचन आयोग सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोषणापत्र में किये गए वायदों को पूरा कराने के संबंध में आयोग के पास कोई संवैधनिक अधिकार नहीं है परन्तु उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से परामर्श के पश्चता राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता भाग 8 में चुनाव घोषणापत्र पर दिशा निर्देशों को सम्मिलित किया है।
आदर्श आचार संहिता भाग 8 में निर्वाचन घोषणापत्र पर दिशा निर्देशों में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय ने 5 जुलाई 2013 को विशेष अनुमति याचिका संख्या 21455 एस सुब्रमण्यम बालाजी बनाम तमिलनाडु सरकार एवं अन्य मामले में चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद चुनावी घोषणपत्रों की सामग्री के बारे में दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश दिया था।

चुनाव आयोग ने इस निर्देश के अनुरूप राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श किया था। कुछ राजनीति दल ऐसे दिशानिर्देश जारी करने के विचार से सहमत थे जबकि कुछ का मानना था कि स्वस्थ लोकतांत्रित राजनीति में घोषणापत्र में वादे करना उनका अधिकार और कर्तव्य है।

आयोग ने सिद्धांत रूप में माना कि घोषणापत्र तैयार करना राजनीतिक दलों का अधिकार है लेकिन वे स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने एवं सभी राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करने पर ऐसे अव्यवहारिक वादों एवं पेशकश के प्रभाव को नजरंदाज नहीं कर सकते।

चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता भाग 8 में चुनाव घोषणापत्र पर दिशा निर्देशों में कहा गया है कि राजनीतिक दलों को ऐसे वादों से बचना चाहिए जो चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को प्रभावित करते हैं। दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने चुनाव आयोग से राजनीतिक दलों द्वारा घोषणापत्र में किये गए वादों को पूरा करने नहीं करने के विषय में आयोग द्वारा उठाये जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी मांगी थी।

आयोग ने घोषणापत्र संबंधी दिशानिर्देशों में कहा है कि राजनीतिक दलों से ऐसी उम्मीद की जाती है कि उनके घोषणापत्र में किये गए वायदों की तार्किकता स्पष्ट हो। मतदाताओं का विश्वास तभी कायम रखा जा सकता है जब वादे पूरा होंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में नागरिकों के लिए कल्याण योजनाएं बनाने की बात कही गई है, इसलिए घोषणापत्र में ऐसी कल्याण योजनाओं के वायदे करने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन ऐसे वायदे करने से बचा जाना चाहिए जो मतदाताओं पर अनावश्यक प्रभाव डालते हैं।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply