ग्रामीण आजीविका मिशन—–बिजली मीटर-रीडिंग, बिल वितरण एवं राजस्व वसूली के अच्छे परिणाम

ग्रामीण आजीविका मिशन—–बिजली मीटर-रीडिंग, बिल वितरण एवं राजस्व वसूली के अच्छे परिणाम

भोपाल :(प्रलय श्रीवास्तव)—————मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिलाओं के स्व-सहायता समूह (आभा योजना) के माध्यम से रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिले के 10-10 ग्रामों में बिजली मीटर-रीडिंग, बिल वितरण एवं राजस्व वसूली के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

चयनित ग्रामों में जनवरी में बिजली बिलों का 70 से 85 प्रतिशत भुगतान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को प्राप्त हुआ है। पहले के महीनों में बिजली बिलों का भुगतान 20 प्रतिशत से भी कम था। रायसेन जिले में 10 ग्रामों मेढ़की, सुनारी, उचेर, राजीव नगर, जमुनिया, खंडेरा, नकतरा, नरवर, पगनेश्वर एवं पठारी जैसे ग्रामों में आभा विद्युत मित्र योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह ने मीटर-रीडिंग, बिल वितरण और राजस्व संग्रहण का कार्य किया है और यहाँ 80 फीसदी से भी अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किये हैं।

इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और प्रत्येक स्व-सहायता समूह को 6 हजार रुपये प्रति माह दिया जा रहा है। साथ ही मीटर-रीडिंग, बिल वितरण, राजस्व वसूली ओर नये कनेक्शन के लिये प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।

इस प्रकार महिला स्व-सहायता समूह को माह में 10 से 15 हजार रुपये की आमदनी परफार्मेंस के आधार पर हो सकेगी। इससे जहाँ एक ओर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याएँ तेजी से हल हो रही हैं।

रायसेन में कम्पनी के अधिकारियों के लिये यह प्रयोग किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनका कहना है कि 30 दिन में बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है और आभा विद्युत मित्र द्वारा सभी विद्युत वितरण के कार्य सुचारु रूप से संचालित किये जा रहे हैं। जो लोग बिल जमा नहीं कर रहे थे, अब वे भी जमा करने लगे हैं।

23 वर्षीय आभा मित्र सुश्री पूजा नकतरा गाँव में बिल वितरण का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गाँव के लोग उन्हें जानते हैं, जिससे बिल वसूली में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। सुश्री कृष्णा विश्वकर्मा नरवर गाँव के संबंध में बताती हैं कि औसत राजस्व संग्रहण साढ़े तीन लाख से भी कम था, लेकिन अब यह साढ़े पाँच लाख रुपये से भी ज्यादा आ रहा है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply