• December 2, 2017

गौवंश प्रकरण — त्वरित कार्यवाही के निर्देश

गौवंश प्रकरण — त्वरित कार्यवाही के निर्देश

प्रतापगढ (हिमांशु त्रिवेदी)—— छोटीसादडी थाना क्षैत्र में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी के लिये ट्रक में भरकर गौवंश ले जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं एक मिनी ट्रक में 19 गौवंश को वाहन स्वामी ताज मोहम्मद पिता अमीर खान निवासी इन्दौर म.प्र. व अन्य गौवंश तस्करी के लिये राजस्थान से बाहर ले जा रहे थे इन्हें पुलिस की भनक लगने पर ये गौवंश से भरा ट्रक सुनसान जगह छोडकर भाग गये। ट्रक को तिरपाल से पैक कर रखा था जिसमें दम घूटने से 15 गौवंश की निर्दयतापूर्वक हत्या हो गई। पुलिस थाना छोटीसादडी द्वारा राजस्थान गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पशु क्रुरता निवारण समिति प्रतापगढ के कार्यकारी सचिव रमेशचन्द्र शर्मा, सदस्य सचिन पटवा अधिवक्ता, कुलदीप शर्मा अधिवक्ता ने एक आवेदन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री रतनलाल भार्गव के समक्ष पेशकर गौवंश तस्करों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं वाहन स्वामी ताज मोहम्मद को गिरफ्तार करने एवं प्रकरण का अनुसंधान पुलिस सब इंस्पेक्टर से कराये जाने एवं वाहन स्वामी द्वारा इस संदर्भ में फर्जी पाॅवर आॅफ अटोर्नी पेश करने पर गहनता से अनुसंधान कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन पेश किया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रतनलाल जी भार्गव द्वारा थाना अधिकारी छोटीसादडी को निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किया।

पशु क्रुरता निवारण समिति के कार्यकारी सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि देश में मात्र राजस्थान में ही गौवंश बचा हैं एवं प्रतिदिन राज्य से हजारों की संख्या में गौवंश को गौतस्कर राज्य से बाहर ले जा रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से नीमच, रतलाम, मन्दसौर, मुल्तानपुरा, मल्हारगढ, जावरा आदि क्षैत्र के आदतन गौवंश तस्कर सक्रिय हैं परन्तु उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहंी की जा रही इस कारण गौवंश तस्करी की वारदाते बढी हैं वाहन स्वामी फर्जी पाॅवर आॅफ अटोर्नी द्वारा पुलिस से सांठ गांठ कर कानून से बच निकलता हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply