• July 25, 2018

गुरुग्राम — थोक बाजार विश्व संघ सम्मेलन 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर

गुरुग्राम — थोक बाजार विश्व संघ सम्मेलन 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर

चंडीगढ़—– भारत में पहली बार आयोजित होने वाले थोक बाजार विश्व संघ (वर्ल्ड युनियन आफ व्होलसेल मार्किट) 33 वां सम्मेलन 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित होगा।

इस सम्मेलन का आयोजन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है और इस 33वें सम्मेलन में विश्व के लगभग 250 देशों के विभिन्न थोक बाजार संघों के पदाधिकारी प्रतिभागिता करेंगे तथा सम्मेलन में देश के विभिन्न अग्रणी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी प्रतिभागिता करेंगे।

हरियाणा में आयोजित किए जा रहे 33वें सम्मेलन के प्रारुप व प्रफ्यि, कार्यफ्मों व प्रतिभागियों तथा प्रबंधन के संदर्भ में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ अभिलक्ष लिखी ने आज नई दिल्ली में कृषि विपणन बोर्ड व संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भारत में आयोजित होने जा रहा थोक बाजार विश्व संघ का 33वां सम्मेलन एशिया में दूसरा सम्मेलन है। इससे पूर्व थोक बाजार विश्व संघ का 30वां सम्मेलन एशिया में वर्ष-2015 में चीन में आयोजित किया गया था।

बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित थोक बाजार विश्व संघ के 32वें सम्मेलन के दौरान 33वां सम्मेलन हरियाणा में आयोजित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक अनुबंध किया गया। राज्यों के कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद के समन्वयन में 33वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 33वां सम्मेलन फसलों के विविधिकरण, मूल्य श्रृंखला एकीकरण के डिजिटलीकरण, अंतर्राष्ट्रीय बाजार व विपणन की सांझेदारी, ई-ट्रेड, कोल्ड चेन व अन्य संबंधित विषयों को लेकर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में प्रतिभागिता करने वाले विभिन्न देशों के विभिन्न थोक बाजार संघों के पदाधिकारी हरियाणा राज्य की सब्जी मंडियों का भी दौरा करेंगे।

बैठक में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मनदीप बराड़, हरियाणा राज्य वेयरहाउस कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आर सी बिधान, बागवानी विभाग के महानिदेशक श्री अर्जुन सैनी, थोक बाजार विश्व संघ के भारतीय निदेशक डॉ जे.एस. यादव, कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य विपणन प्रवर्तन अधिकारी श्री राजकुमार बेनिवाल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply