• December 8, 2016

गाय की हत्या पर पाबंदी भी लगाओ–हुमायूँ से बाबर

गाय की  हत्या पर पाबंदी भी लगाओ–हुमायूँ से बाबर

सुतिंदर छाबडा———-बाबर ने अपने पुत्र हुमायूँ को मरने से पहले जो वसीयत की थी
वो आज भी ग्वालियर के संग्रहालय में सुरक्षित है, 1

उसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है :

——ग्वालियर के इतिहासकार डॉ.हरिहर निवास द्विवेदी ने लिखा है कि तुजुक-ए-बाबरी में वसीयत के ग्वालियर किले पर लिखे जाने का उल्लेख है।

त्रिवेदी के अनुसार वसीयत में बाबर ने हुमायूँ को हिदायत दी कि “वह और उसके वारिस धर्मनिरपेक्ष रहें”
.
— – डॉ. हरिहर निवास द्विवेदी के मुताबिक वसीयत में बाबर ने लिखा था,
“‘ए फ़र्ज़ंद (बेटे)!

हिंदुस्तान की सल्तनत मुख़्तलिफ़ ( विभिन्न ) मज़हब से भरी हुई है, ख़ुदा का शुक्र है कि तुमको इसकी बादशाहत अता हुई (मिली) है, तुम पर लाज़िम (तुम्हारा फर्ज) है कि अपने लोहे के दिल से (सख्ती से) तमाम मज़हबी भेदभाव और कट्टरता को मिटा दो, और हर मज़हब के तरीक़ों के मुताबिक़ इंसाफ़ करो।

—– हे मेरे बेटे ! तुम ख़ास तौर पर गाय की क़ुर्बानी को खुद तो छोड़ ही दो
साथ ही इसकी हत्या पर पाबंदी भी लगाओ।

क्योंकि गाय हिंदुस्तानियों के दिल में बसी है, इससे तमाम हिंदुस्तान के लोगों के दिलों की इच्छा पूरी कर उन्हे खुश कर सकोगे।

– बाबर नें हुमायूं को लिखा है कि जो क़ौम हुकूमत के कानूनों का आदर करे, उसके मंदिरों और इबादतगाहों को मुनहदिम (नष्ट) न करो, अनादर न करो।

अदल-ओ-इंसाफ़ (लॉ एंड ऑर्डर) इस तरह करो कि प्रजा बादशाह से ख़ुश रहे।”

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply