• May 2, 2016

गांव शहर-शहर में सपा की साइकिल

गांव शहर-शहर  में सपा की साइकिल

फिरोजाबाद  (विकासपालिवाल) ——————- सपा सरकार द्वारा चार वर्ष में कराए गये विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाने के लिए एक मई से चलने वाली समाजवादी साइकिल यात्रा जोकि 10 मई तक चलेगी, आज सम्पूर्ण जिले की पाॅचों विधान सभाओं में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर सरकार द्वारा कराए गये, विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। download

फिरोजाबाद में सुभाष चैराह (जैन मन्दिर) से भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता प्रातः से ही जुटना शुरू हो गये थे, 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष-एमएलसी डा. दिलीप यादव ने साइकिल यात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर जन जागरण रैली का शुभारम्भ किया। उक्त रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होती हुई पुनः जैन मन्दिर पर समापन हुई।

इस मौंके पर सपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी. डा. दिलीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे, उन्हें कुछ समय में ही कर के दिखा दिया, सपा सरकार ने चार वर्षों में वेइन्तहा विकास कार्य एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है।

आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहायी जा रही है, शहर से लेकर गाॅव-गाॅव तक विकास कार्य विना भेद भाव के हर क्षेत्र में कराए जा रहे हैं। डा. राममनोहर लोहिया समग्र विकास योजना के अन्तर्गत पाॅच वर्षों में लगभग 10 हजार ग्रामों में 18 विभागों के 34 कार्यक्रम संचालित किये जायेगें। इसके साथ ही जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना चालू की गयी हैं तथा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु विभिन्न योजनाओं में लक्ष्यों का 20 प्रतिशत लागू किया गया।

श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक दिन 10 मई तक साइकिल चलाकर जन-जन को विकास का संदेश देगें तथा जिस गाॅव में साइकिल का समापन होगा, उसी गाॅव में रात्रि में विश्राम करेंगे। सिरसागंज के निकटवर्ती ग्राम पुरा से समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा की शुरूआत की गई।

रैली को झंडी दिखाकर सिरसागंज विधायक ने रवाना किया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य दुर्गपाल सिंह,ठा. प्रदीप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ठा. राघवेंद्र सिंह, साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे राधा कृष्ण राजपूत, लव यादव, संजू यादव, अजय यादव पिंटू आदि लोग उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply