• November 18, 2016

गाँव चांदहट में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

गाँव चांदहट में तीन  दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

पलवल—(गुरुदत्त गर्ग ) ——— 38 वी सीनियर स्टेट सर्कल कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी दो -तीन और चार दिसम्बर 2016 को पलवल के गाँव चांदहट में होगा ! इसके लिए सभी तियारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं ! हरियाणा ओपन सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की 22 पुरुषों की और 22 टीमें ही महिलाओं की भाग लेंगी !

इन टीमों में प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके सर्कल कबड्डी खिलाड़ी भाग लेंगे ! पलवल में इस तरह का पहला आयोजन है जिसमें तीन दिनों तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अपनी खेल प्रतिभा का जोहर दिखाएँगे ! इससे पहले यहाँ पर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच प्रदर्शनी कबड्डी मुकाबले हुए थे जिन्हें देखने के लिए हजारों खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के करतब देखे थे !

यह जानकारी देते हुए इलाके के प्रतिभावान मशहूर सर्कल कबड्डी सरजीत पहलवान ने बताया की आयोजन के पीछे उनका ध्येय पलवल और आसपास के जिलों के युवाओं में कबड्डी के प्रति रुझान पैदा करना है ! जब युवा और उदीयमान खिलाड़ी ख्याति प्राप्त सीनियर खिलाड़ियों को अपने बीच खेलते हुए देखेंगे तो उनके इसका बहुत लाभ मिलेगा !

इस बड़े आयोजन में दूर से भाग लेने आने वाली टीमों के लिए उच्च स्तरीय ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है ! राष्ट्रीय स्तर के कोच तथा रेफरियों की देखरेख हैं आयोजित किये जाने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में *कौन बनेगा चेम्पियन * विशेष पुरस्कार रखा गया है !

महिलाओं के मुकाबलों के लिए अलग से रहने का बंदोबस्त / इंतजाम कियास गया है ! महिला वर्ग की सीनियर सर्कल कबड्डी मैचों के लिए अलग से ग्राउंड और मेच रेफरियों का बंदोबस्त किया गया है! तीन दिवशीय आयोजन में हजारों की संख्या में कबड्डी खिलाड़ी और खेल प्रेमी भाग लेंगे ! यह चेम्पियनशिप न केवल पलवल के लिए बल्कि हरियाणा प्रदेश स्तर पर एक यादगार चेम्पियनशिप रहेगी !

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply