गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने चाहिये

गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने चाहिये

भोपाल :(बिन्दु सुनील)———— राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उज्जैन में सिंधी कॉलोनी प्रकाश नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंच कर वहां गर्भवती माताओं और बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्र के बच्चों को फलों की टोकरी उपहार स्वरूप भेंट की।

राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती माताओं को ऐसा भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उनके विकास के लिये जरूरी है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता गर्भवती माताओं को सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है ताकि उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध हो सके।

मातृ तथा शिशु मृत्यु दर में कमी आ सके। श्रीमती पटेल ने कहा कि गर्भवती माताओं और बच्चों को यदि हम सुरक्षित कर पाने में सफल होंगे, तो ही स्वर्णिम और उज्जवल भारत का सपना साकार हो सकेगा।

राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, कार्यकर्ताओं से पूछा कि कितने बच्चे समय पर आते हैं तथा उन्हें मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है अथवा नहीं।

राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया। जिन बच्चों का जन्मदिन था, उनके साथ केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

गर्भवती माताओं की गोद भराई कर उन्हें सम्मानित किया। राज्यपाल द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित भी किए गए।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply