- May 13, 2016
खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत सम्मानित
बीजापुर—————–(छ०गढ) ————–लोक सुराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने बीजापुर पहुंच कर 1.50 करोड़ की लागत से बने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का लोकार्पण किया।
सरपंच सम्मेलन में चौपाल लगाकर मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी आम आदमी को दिखनी चाहिए तथा पंच सरपंचो को अपने अधिकार व कर्तव्य को लेकर जागरूक होना चाहिए तभी हम विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगें। मंत्री के इस प्रवास पर श्री एम.के. राउत अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, डॉ. एम गीता प्रबंध संचालक स्वच्छता मिशन, श्री आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं सहित डॉ. अयाज तम्बोली कलेक्टर बीजापुर, श्री के.एल. धु्रव एसपी बीजापुर व श्री अभिषेक सिंह सीईओ जिला पंचायत मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री अजय चन्द्राकर सहित उपस्थित अधिकारियों ने पंचायत संसाधन परिसर मे वृक्षारोपण भी किया।
लोक सुराज अभियान के तहत बीजापुर पहुंचे मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने सरपंच सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक और जिम्मेदार बनने को कहा । उन्होंने कहा कि पंचायती राज में परम्परा और संस्कृति को संरक्षित कर विकास के मार्ग पर चलने का प्रावधान है।
चौपाल में मंत्री ने विद्युतीकरण, चिरायु कार्यक्रम, कृषि योजनाऐं, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, सीमांकन, नामांतरण व आबादी पट्टा वितरण को लेकर जनप्रतिनिधियो से बात की। मंत्री ने कहा कि यहां के बच्चो का रिजल्ट सुधारना है तथा स्किल डवलपमेंट व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हेाने के काबिल बनाना है। कुपोषण एक अभिषाप है इससे गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मुक्त करना है।
छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति आ रही है यह बदलाव बीजापुर में भी दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री कौशल विकास का प्रशिक्षण का लाभ आपके बच्चों को मिले ऐसा सुनिश्चित करें। आदिवासी समाज को शौचालय बनाने के काम में आगे आना चाहिए तथा स्वच्छ और स्वस्थ्य रहते हुए उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ना है। लोक सुराज की यह मूल भावना है कि किसी भी व्यक्ति का शोषण न हो तथा शासन की योजनाओं का पूरा लाभ उसे मिले। नफरत से आज तक कुछ नही हुआ शांति से ही विकास का वातावरण बनता है।
इस अवसर पर श्री एमके राउत अपर मुख्य सचिव ने शासन की योजनाऐं पंचायतों के अधिकार व काम काज को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की। डॉ. एम गीता प्रबंध संचालक ने स्वच्छता को एक जन आन्दोलन बनाने की बात कहते हुए शौचालय निर्माण की प्रगति की प्रसंशा की। श्री आर प्रसन्ना संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं ने स्मार्ट कार्ड, चिरायु योजना में रूचि लेने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जागरूक होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर मितानीन के पास आवश्यक सभी दवाईयां उपलब्ध होना चाहिए।
खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत को सम्मान
पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर ने पंचायत संसाधन केन्द्र में जिले के नौ खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में पातरपारा, नैमेड़, धनोरा, चेरपल्ली, सण्ड्रापल्ली, संगमपल्ली, मद्देड़, दुगोली व बोरजे ग्राम पंचायत शामिल है।
अस्पताल का किया निरीक्षण नर्साे का किया सम्मान
मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने लोक सुराज अभियान के तहत जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाऐं व सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाईयां व मरीजो के देखभाल की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित नर्स डे पर मंत्री ने मितानीन लक्ष्मी नागूल, एएनएम जला कश्यप व स्टाफ नर्स गौरी हुसैन को स्वास्थ्य सेवाआंे में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।