• July 20, 2021

कोटा के एमबीएस अस्पताल का विस्तार

कोटा के एमबीएस अस्पताल का विस्तार

जयपुर—— महाराव भीमसिंह अस्पताल कोटा के नवीन विस्तार कार्य एवं वर्तमान भवन के फसाड़ कार्य को 50 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थानी स्थापत्य के अनुरूप ऎतिहासिक स्वरूप देते हुए आकर्षक रूप में तैयार किया जायेगा।

स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने सोमवार को एमबीएस कोटा के नवीन विस्तार कार्य की तैयारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को परम्परागत स्थापत्य शैली में भवन तैयार करने तथा अदालत चौराहे तक विस्तार करने का तकमीना बनाने के निर्देश दिए।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि एमबीएस अस्पताल को राजस्थान की परम्परागत स्थापत्य शैली में इस प्रकार तैयार किया जाये कि लोगों को उपचार के साथ-साथ पर्यटन महत्व का भवन भी दिखाई दे। उन्होंने भवन पर हैरिटेज लुक में छतरियों का निर्माण व आकर्षक रंग के साथ फसाड़ का कार्य की योजना बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सम्पूर्ण विस्तार कार्य की समीक्षा कर अस्पताल में विद्युत स्टेशन व कॉटेज वार्ड की तरफ बने स्टोर को हटाकर नवीन भवन के विस्तार को अदालत चौराहे तक ले जाने के निर्देश दिए। जिसमें अदालत चौराहे की तरफ नवीन पार्किंग स्थल की ओर एक प्रवेश द्वार का प्रावधान भी लिया जाये। उन्होंने नवीन भवन के विस्तार में आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन के सामने तीमारदारों के लिए बैठक एवं स्वच्छ वातावरण के लिए दो स्थानों पर गार्डन विकसित करने का कार्य भी हाथ में लिया जाये।

उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया एक माह में पूरी कर विशेषज्ञों से परामर्श कर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं व भवन निर्माण शैली की शर्तों का समावेश किया जाये। उन्होंने सम्पूर्ण एमबीएस अस्पताल के भवन को एकरूपता में लाकर राजस्थानी हैरिटेज लुक में आकर्षक रूप से तैयार करने के निर्देश दिए। इस विस्तारित भवन में 282 बैड का प्रावधान होगा जिसमें भू-तल पर जनरल वार्ड, प्रथम तल पर आईसीयू तथा द्वितीय व तृतीय तल पर विशेषज्ञ सेवाओं के कक्ष होंगे।

प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में आवश्यक उपलब्धताओं के बारे में जानकारी दी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply