केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) : सात एकपक्षीय अग्रिम मूल्‍यनिर्धारण समझौतों पर हस्‍ताक्षर

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) : सात एकपक्षीय अग्रिम मूल्‍यनिर्धारण समझौतों पर हस्‍ताक्षर
वित्त मंत्रालय ————-(पेसूका)———— केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज 18 जुलाई, 2016 को भारतीय करदाताओं के साथ सात एकपक्षीय मूल्‍यनिर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्‍ताक्षर किया। इनमें से कुछ समझौतों में ‘रोलबैक’ का प्रावधान भी है। 

एपीए योजना 2012 में आयकर अधिनियम में लागू की गई थी और रोलबैक प्रावधान 2014 में लागू किये गये। इस योजना का उद्देश्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय लेनदेन में अग्रिम रूप से मूल्‍यों का निर्धारण करके हस्‍तांतरण मूल्‍य के मामले में करदाताओं को निश्चिंत करना है। इसके लागू होने के बाद से एपीए योजना के प्रति आकर्षण बढ़ा है और केवल चार वर्षों में सात सौ से अधिक आवेदन (एकपक्षीय और द्विपक्षीय दोनों) प्राप्‍त हुए है।

आज जिन सात एपीए पर हस्‍ताक्षर किये गये, वे बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी तथा ऑटोमोटिव क्षेत्र से संबंधित है। इन समझौतों में कवर किये गये अंतर्राष्‍ट्रीय लेनदेन में सॉफ्टवेयर विकास सेवायें, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवायें (बीपीओ), इंजीनियरिंग डिजाइन सेवायें तथा प्रशासनिक और बिजनेस सपोर्ट सेवायें शामिल हैं।

आज के एपीए के साथ सीबीडीटी द्वारा अब तक किये गये एपीए की संख्‍या 77 पहुंच गई है, इसमें तीन द्विपक्षीय एपीए और 74 एकपक्षीय एपीए हैं। चालू वित्‍त वर्ष में कुल 13 एकपक्षीय एपीए पर हस्‍ताक्षर किये गये हैं।

एपीए योजना की प्रगति से सरकार के मैत्रीपूर्ण कर व्‍यवस्‍था में तेजी लाने का मिशन मजबूत होता है। सीबीडीटी को आशा है कि निकट भविष्‍य में और एपीए किये जाएंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply