किसान सम्मान निधि योजना–53 हजार करोड़ रुपए की और मदद

किसान सम्मान निधि योजना–53 हजार करोड़ रुपए की और मदद

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस साल किसानों को 53 हजार करोड़ रुपए की और मदद मिलेगी.

सरकार 24 फरवरी 2020 से पहले यह रकम किसानों के बैंक खाते में डालने की तैयारी कर रही है.

इस वर्ष 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2019 के संसदीय चुनावों से पहले इस योजना को शुरुआत की गई थी. इसीलिए सरकार इस तारीख से पहले किसानों को रकम ट्रांसफर कराना चाहती है.

कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 34,000 करोड़ की रकम स्कीम के तहत किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.

15 नवंबर तक 7 करोड़ 87 लाख किसानों को फायदा मिल चुका है.

6000 रुपये पाने के लिए 30 नवंबर तक जरूरी है ये काम- पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की किश्त पाने के लिए आधार नंबर को लिंक करवाने की अंतिम तारीख अब नजदीक आ रही है.

>> अगर किसी ने इसे लिंक करवाने में देरी की तो उसके खाते में 6000 रुपए नहीं आएंगे.

सरकार ने 30 नवंबर 2019 की तारीख तय की है.

>> अगर आपने इस दौरान ऐसा नहीं किया तो खेती-किसानी के लिए 6000 रुपए की मदद नहीं मिलेगी.

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों को 31 मार्च 2020 तक यह मौका दिया गया है.

>> सरकार ने जब योजना की शुरुआत की थी तब इसमें सिर्फ 12 करोड़ उन किसानों को कवर किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन थी.

>> कैबिनेट की जो पहली बैठक की उसी में सभी 14 करोड़ 50 लाख किसानों के लिए सम्मान निधि को हरी झंडी दे दी.

>> इसके बाद स्कीम का बजट बढ़ाकर 87 हजार करोड़ का कर दिया गया. इसमें से अभी तक सिर्फ 34000 करोड़ रुपए खर्च हो पाए हैं.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply