- March 18, 2015
किसानों को अपने बाजार विकसित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्राधिकरण बनाया जाए -श्री महंत चांद नाथ योगी
जयपुर -अलवर सांसद श्री चांद नाथ योगी ने मांग की है कि किसानों को अपने बाजार विकसित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्राधिकरण बनाकर उन्हें वित्तीय तथा प्रशासनिक सहायता दी जाये।
श्री योगी ने कहा कि सुकन्या समृद्घि योजना के अधीन किए जाने वाले निवेश पर 80-सी के तहत रियायत मिलने का प्रावधान है। इसके भुगतान पर कर नहीं लगता हैं। उन्होंने केन्द्र से अनुरोध किया कि इस योजना का विस्तार ‘दादा-दादी’ तथा ‘नाना-नानी’ को भी ऐसे खाते खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि वह भी 80-सी के अन्र्तगत छूट का लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के बारे में ध्यान रखा हैं और केन्द्रीय वित्त मंत्री ने करीब 9000 करोड़ ई.पी.एफ. और पी.पी.एफ. के लावारिस रकम के बारे में जो जिक्र किया है और वरिष्ठ नागरिक फंड बनाने का सुझाव दिया है।
उन्होंने आग्रह किया कि इस फंड से वरिष्ठ नागरिक (रिटायर्ड कर्मचारियों) को चार साल में कम से कम एक बार भारत भ्रमण के लिए इस फंड से राशि दी जाए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही नागरिकों को भारत भ्रमण का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में यह प्रावधान पहले से ही उपलब्ध है।
—