किसानों के हित सर्वोपरि है – मुख्यमंत्री श्री चौहान

किसानों के हित सर्वोपरि है – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुछ लोगों के अतार्किक विरोध के कारण हजारों किसानों के हितों की उपेक्षा नहीं की जा सकती। राज्य सरकार के लिये किसानों के हित सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को उनसे भेंट करने आये निमाड़ अंचल के कृषक समूह से कही। किसान मुख्यमंत्री को इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर परियोजना नहरों में जल प्रवाह के लिये धन्यवाद ज्ञापित करने आये थे।

निमाड़ क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक श्री महेश तिवारी के साथ आये किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब क्षेत्र के किसान बाँध और नहर विरोधियों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से बाहर निकल चुके हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कृषकों से बारी-बारी से उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर परियोजनाएँ मध्यप्रदेश के कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव लायेंगी। इंदिरा सागर परियोजना से करीब 2 लाख 70 हजार हेक्टेयर और ओंकारेश्वर परियोजना से करीब 2 लाख 83 हजार हेक्टेयर प्रतिवर्ष सिंचाई संभव हो सकेगी। प्रदेश के किसानों को इतने व्यापक लाभ से कुछ लोगों के विरोध के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं में डूब प्रभावित परिवारों के लिये पूरी संवेदनशीलता प्रदर्शित की है। ओंकारेश्वर परियोजना प्रभावितों के लिये पुनर्वास नीति के लाभ के अतिरिक्त 225 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में इन दोनों परियोजना की सिंचाई क्षमता लाभ के विस्तार की दिशा में तेजी से प्रयास किये जायेंगे।

Related post

पत्रकार पर अपशब्दों का आरोप लगाने वाली सामग्री हटाने का निर्देश

पत्रकार पर अपशब्दों का आरोप लगाने वाली सामग्री हटाने का निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पत्रकार पर अपशब्दों का आरोप लगाने वाली सामग्री हटाने का निर्देश दिया.…
विधवाओं को संपत्ति के उत्तराधिकार का कानूनी अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कानूनी सहायता प्रदान करें

विधवाओं को संपत्ति के उत्तराधिकार का कानूनी अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कानूनी सहायता प्रदान करें

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने विधवाओं के कल्याण और उनके मानव अधिकारों का संरक्षण…
उत्तर प्रदेश वृन्दावन में एक फूड आउटलेट के निजी सेप्टिक टैंक के भीतर तीन श्रमिकों की मौत  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

उत्तर प्रदेश वृन्दावन में एक फूड आउटलेट के निजी सेप्टिक टैंक के भीतर तीन श्रमिकों की…

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने 9 जून, 2024 को खबरों में आई एक मीडिया…

Leave a Reply