• July 18, 2017

कन्या सुरक्षा सर्कल का लोकार्पण -उच्च शिक्षा मंत्री

कन्या सुरक्षा सर्कल का लोकार्पण  -उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर———उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजनगर बस स्टैण्ड के समीप नगर परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्री महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल का लोकार्पण किया। 1 (1)

इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बैद मुख्य अतिथि थीं जबकि अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के उप सभापति श्री सुरेश पालीवाल, भिक्षु बोधि स्थल के अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र कावड़िया तथा पार्षद श्रीमती देविका निष्कलंक एवं उत्तम कावड़िया थे।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, नगर परिषद के आयुक्त श्री बृजेश राय सहित अधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी, तेरापंथ महिला मण्डल की सदस्याएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने खूबसूरत सर्किल की स्थापना के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि राजसमन्द शहर के तेजी से हो रहे विकास और सौन्दर्यीकरण की दिशा में यह अहम् पहचान कायम करेगा।

उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के उद्देश्यों के प्रति लोक जागरण और प्रेरणा संचरित करने वाला और कन्याओं के स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक यह सर्कल प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और कन्याओं के संरक्षण के लिए सभी से मिलजुलकर आगे आने का आह्वान किया और कहा कि सामाजिक नवनिर्माण के लिए बालिकाओं का बहुआयामी उत्थान जरूरी है और इसमें हम सभी को समर्पित सहभागिता निभाने के लिए आगे आना चाहिए।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply