- January 10, 2019
औद्योगिक विकास के लिए ट्रांसपोर्टेशन के साधन विकसित करेंगे -कलक्टर
प्रतापगढ़—– लघु उद्योग भारती की ओर से गुरूवार को प्रतापगढ़ में नवागत कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित का स्वागत किया गया।
मिनी सचिवालय पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों के साथ राजपुरोहित ने जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया ।
प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में आज लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित का मेवाड़ी पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष प्रभु लाल पालीवाल और सचिव सुधीर हड़पावत के साथ अन्य पदाधिकारियों से कलेक्टर ने जिले में औद्योगिक विकास की संभावना पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में ट्रांसपोर्टेशन के साधन विकसित हो,सड़कों की हालत में सुधार हो, इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे ।साथ ही जिले को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि यहां के लोगों को रेल सुविधा मिले।
यहां के गरीब आदिवासी तबके को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए यहां उद्योग धंधों का विस्तार हो ।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की इसमें यहाँ के उद्योगपति उनका पूरा सहयोग करेंगे।
बातचीत के दौरान कलेक्टर पूरी आत्मीयता के साथ पदाधिकारियों से रूबरू हुए और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।इस दौरान कलक्टर का दीपक सोडानी ,नविन भैरविया,मनीष पालीवाल ,राकेश पालीवाल ,अनिल करणपुरिया ,पराग घियाँ ,मनीष भटेवरा ,संजय जैन ओर सौरभ सालगिया ने भी स्वागत किया ।