औद्योगिक निवेश के माहौल को और अधिक आकर्षक बनाया जाये : – वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

औद्योगिक निवेश के माहौल को और अधिक आकर्षक बनाया जाये : – वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

भोपाल ——————- उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में औद्योगीकरण की रफ्तार को तेज करने के लिये औद्योगिक निवेश के माहौल को और अधिक आकर्षक बनाया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास हों कि देश का औद्योगिक जगत मध्यप्रदेश की खूबियों के बारे में अधिक से अधिक जान सके। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल आज मंत्रालय में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों को उद्योग संर्वद्धन नीति 2014 में अनेक सुविधाएँ दी जा रही हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2014 के बाद 177 उद्योगों में 47 हजार 503 करोड़ का पूँजी निवेश प्रदेश के धरातल पर आ चुका है। राज्य मे 46 औद्योगिक परियोजनाओं में उत्पादन प्रारंभ हो गया है। इनमें 3,713 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। बैठक में औद्योगिक संरचना के विकास के लिये किये गये कार्यों की भी जानकारी दी गई।

जानकारी दी गयी कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित स्टेट बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान 2016 में 340 कार्य बिन्दु को शामिल किया गया है। इनके आधार पर ही केन्द्र सरकार के स्तर पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के संबंध में राज्य स्तर पर किये गये सुधारों का मूल्यांकन किया जा रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में इस वर्ष मध्यप्रदेश देश भर में चौथे स्थान पर होगा। बैठक में उद्योगों के लिये उपलब्ध भूमि की स्थिति की भी जानकारी दी गई।

बैठक में रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएँ की विभागीय गतिविधियों की भी जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्री मोहम्मद सुलेमान, ट्राइफेक के एम.डी. श्री डी.पी. आहूजा और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मुकेश मोदी

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply