औचक निरीक्षण—–मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम

औचक निरीक्षण—–मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम

जनजातीय विकास मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने आदिवासी वित्त विकास निगम एवं ट्रायबल रिसर्च इंस्टीटयूट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के प्रबंधक संचालक श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं टीआरआई के अपर संचालक डॉ. बी.एस. नेताम से विभागीय गतिविधियों के बारे में चर्चा भी की।

श्री मरकाम ने स्वरोजगार योजना अनुदान राशि स्वीकृति की नस्ती का अवलोकन किया। उनहोंने हितग्राहियों को बैंक लोन सहजता से उपलब्ध करने के लिये बैंक प्रबंधकों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। श्री मरकाम ने निरीक्षण के दौरान पुराने फर्नीचर को बदलने और कार्यालय का रिनोवेशन करवाने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री मरकाम ने प्रबंध संचालक को विगत तीन वर्षों की विभागीय गतिविधियों को अपडेट कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के लिये कार्यशाला आयोजित करें। कार्यशाला में निगम द्वारा दिलवाये गये लोन का जिन हितग्राहियों ने अधिकाधिक उपयोग किया है उन्हें प्रशंसा-पत्र दिये जायें।

अन्य हितग्राही किस कारण सफल नहीं हो सके, इसकी भी समीक्षा करें और उन्हें आगे कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। श्री मरकाम ने कहा कि आदिवासियों का मूल कार्य कृषि है। ऐसी योजनाएँ बनाएँ, जो कृषि कार्यों पर केन्द्रित हों। उन्होंने कार्यालय प्रांगण में पेंटिंग्स बेचने आए आदिवासी कलाकारों से भेंट की।

मंत्री श्री मरकाम ने ट्रायबल रिसर्च इंस्टीटयूट के निरीक्षण के दौरान आदिवासियों पर केन्द्रित मूर्तिकला का निरीक्षण कर उनकी कृतियों की प्रशंसा की। टीआरआई के अपर संचालक डॉ. नेताम को उन्होंने ट्रायबल म्यूजियम के लिये ट्रायबल भाषा के एक्सपर्ट की व्यवस्था के लिये निर्देशित किया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply