• November 20, 2015

ऑटो और ईएसडीएम सेक्टर- नए युग का स्वागत

ऑटो और ईएसडीएम सेक्टर- नए युग का स्वागत

जयपुर – केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ऑटो सेक्टर का अर्थव्यवस्था में तेजी से योगदान बढ़ रहा है। भारत की कुल जीडीपी में 7.1 प्रतिशत योगदान ऑटो सेक्टर का है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय ऑटो एवं इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग (ईएसडीएम) सेक्टर का होगा।

रेलमंत्री श्री प्रभु ने कहा कि हमें विनिर्माण क्षेत्र में पर्यावरण के साथ समन्वय के साथ आगे बढऩा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ‘मेक इन राजस्थानÓ की उर्जावान लीडर हैं, जिनके नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए सोपान तय कर रहा है।

प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान में जापान एवं कोरिया की कंपनियों के निवेश तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेड इन जापान” गुणवत्ता का प्रतीक है। कोरिया जोन भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि सिंगल विंडो क्लियरेंस से राजस्थान में निवेश करना आसान हुआ है।

श्री खींवसर ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार की समस्या या कोई भी सुझाव है तो आप बेहिचक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सत्र में भाग लेने वाले सभी उद्यमियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सत्र में होंडा कार इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री कटसुशी इनोयू ने कहा कि होंडा का राजस्थान में वर्ष 2016 में निवेश 4500 करेाड़ से बढ़कर 5100 करोड़ हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की निवेश संबंधी नीतियों की प्रशंसा की और कहा कि राज्य सरकार प्रोएक्टिव सरकार है तथा डायनेमिक मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने निवेश के लिए राज्य में अनुकूल माहौल तैयार किया है। उन्होंने वादा किया कि हम राजस्थान में और अधिक निवेश बढ़ाएंगे।

जेसीबी के श्री विपिन सोढ़ी ने कहा कि यह समिट राजस्थान की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में ऐतिहासिक साबित होगी। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के श्री राजन वाढेरा ने कहा कि निवेश के लिए राजस्थान फेवरेबल स्टेट है। उन्होंने राजस्थान सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए सुझाव भी दिए। प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए सत्र की शुरूआत की।

रीको एवं कोरियन कंपनियों के मध्य दो एमओयू पर हस्ताक्षर
रीको और एचएम डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ वाटर क्वालिटी टैस्टिंग, मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट प्रोडक्ट्स के प्रोजेक्ट पर कोरियन निवेश जोन गिलोट औद्योगिक क्षेत्र में 78 मिलियन रुपए का एमओयू हुआ। उद्योग मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर की उपस्थिति में रीको के एमडी श्रीमती वीनू गुप्ता तथा एचएम डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष श्री यूनहो सन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

दूसरा एमओयू रीको और स्पॉलटैक कंपनी लिमिटेड के मध्य मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ पीसी एंड पीएमएमए शीट एंड फिल्म प्रोडक्ट्स के प्रोजेक्ट पर कोरियन निवेश जोन गिलोट औद्योगिक क्षेत्र में 600 मिलियन रुपए का एमओयू हुआ। उद्योग मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर की उपस्थिति में रीको के एमडी श्रीमती वीनू गुप्ता तथा स्पॉलटैक कंपनी लिमिटेड के सीईओ श्री हयूक युल ली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply