एमएसटीसी और एचसीएल के कामकाज समीक्षा

एमएसटीसी और एचसीएल के कामकाज  समीक्षा

इस्पात मंत्रालय—–(पेसूका) ———एचसीएल और एमएसटीसी लिमिटेड के कामकाज की समीक्षा करने के लिए इस्पात एवं खान मंत्रालय से जुड़ी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक 10 मई, 2016 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा तांबे के क्षेत्र में की गई प्रगति की समीक्षा की गई।

इस बैठक के दौरान भारत के तांबा क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों और अवसरों की भी समीक्षा की गई। बैठक में पुनर्गठित एमएसटीसी लिमिटेड के कामकाज और सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र संगठनों की ई-नीलामी और ई-निविदा प्रक्रियाओं में इसकी भूमिका की भी समीक्षा की गई।

केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में काफी तेजी से विकास किया है और ये एनडीए सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। इन दोनों संगठनों द्वारा देश के विकास में अभी और ज्यादा योगदान करने की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं।

उपर्युक्त बैठक में निम्नलिखित सांसदों ने शिरकत की :

लोकसभा के सदस्यों में श्री बिद्युत बारां महतो, भाजपा, जमशेदपुर (बिहार); श्री बोध सिंह भगत, भाजपा, बालाघाट (मध्य प्रदेश); श्री जनार्दन सिंह सिगरीवाल, भाजपा, महाराजगंज (बिहार); श्री लक्ष्मण गिलुवा, भाजपा, सिंहभूम (झारखंड); डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा, चंदौली (उत्तर प्रदेश); श्री श्याम चरण गुप्ता, भाजपा, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) शामिल थे, जबकि बैठक में भाग लेने वाले राज्यसभा के सदस्य थे श्री हुसैन दलवई, आईएनसी, महाराष्ट्र।

सांसदों ने इस अवसर पर विभिन्न सुझाव दिए, जबकि केंद्रीय मंत्री ने इन सुझावों पर गौर करने का आश्वासन दिया।
इस्पात एवं खान राज्य मंत्री श्री विष्णु देव साई, इस्पात सचिव श्रीमती अरुणा सुंदरराजन, खान सचिव श्री बलविन्दर कुमार, एमएसटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री शैलेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, एचसीएल के सीएमडी श्री कैलाश धर दीवान और इस्पात एवं खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और एचसीएल एवं एमएसटीसी के अधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply