• August 15, 2016

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 47 प्रतिभा सम्मानित

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 47 प्रतिभा सम्मानित

जयपुर, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर के पटेल मैदान में सोमवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 47 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।B-CMMF_8198-4

श्रीमती राजे ने समारोह में राष्ट्रपति उत्तम जीवन रक्षा पदक, राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक, वीरता का पुलिस पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक, सराहनीय सेवाओं के लिए .32 बोर रिवॉल्वर/पिस्टल एवं प्रशंसा पत्र, 12 बोर की बन्दूक एवं प्रशंसा पत्र तथा योग्यता प्रमाण पत्र से 43 अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा 4 व्यक्तियों को सम्मानित किया।

राष्ट्रपति उत्तम जीवन रक्षा पदक मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं ग्राम सालासर जोधपुर के          स्व. शैतान सिंह (मरणोपरान्त), एनओके (पत्नी) श्रीमती पुष्पा को राष्ट्रपति उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया। राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक श्रीमती राजे ने राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक से ग्राम बम्बाला, उदयपुर निवासी श्री हरीश कुमार भील, हेमावास (पाली) निवासी श्री कुलदीप सिंह एवं  श्री ऋषिपाल सिंह कुम्पावत तथा जालौर निवासी मास्टर आदित्य राज को सम्मानित किया।

वीरता पुलिस पदक मुख्यमंत्री ने हैड कॉनिस्टेबल (नागौर) स्व. फैज मोहम्मद को वीरता का पुलिस पदक उनकी पत्नी श्रीमती मदीना बानो को प्रदान किया।

 राष्ट्रपति पुलिस पदक      श्रीमती राजे ने विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, हाल एसडीआरएफ जयपुर श्री भगवान लाल सोनी को सम्मानित किया।

पुलिस पदक     मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस के 17 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में श्री आलोक कुमार वशिष्ठ, महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज,श्री रविदत्त गौड़, कमाण्डेंट सातवीं बटालियन आएसी भरतपुर, डॉ. रामदेव सिंह एसपी एसीबी भरतपुर,श्री सत्येन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, श्री अशोक कुमार गुप्ता पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर,श्री अमरराज पुलिस निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अटैच कम्प्यूटर सेल पुलिस मुख्यालय जयपुर,  श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक हाल अस्थाई उपाधीक्षक पुलिस एटीएस जयपुर, श्री इकबाल सिंह सिख उप निरीक्षक अटैच अपराध एवं सर्तकता रेंज कार्यालय बीकानेर, श्री महावीर सिंह प्लाटून कमाण्डर आठवीं बटालियन आरएसी (आईआर) दिल्ली, श्री पूरणमल शर्मा एएसआई, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चूरू, श्री रईस खां एएसआई क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जोधपुर, श्री भंवर सिंह सेवानिवृत एएसआई सीआईडी सीबी जयपुर, श्री अन्नु खां भांड हैड कानिस्टेबल, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, श्री भगवान सिंह हैड कानिस्टेबल पुलिस लाइन आयुक्तालय जोधपुर, श्री अमृत लाल पटेल कानिस्टेबल मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा, श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत हैड कानिस्टेबल चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर तथा श्री रामनाथ मीणा कानिस्टेबल एसीबी जयपुर को पुलिस पदक से सम्मानित किया।

32 बोर रिवॉल्वर/पिस्टल एवं प्रशंसा पत्र      मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों श्री अशोक राठौड़ पुलिस आयुक्त जोधपुर एवं डॉ. गिर्राज लाल मीणा महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर (सेवानिवृत्त) को .32 बोर रिवॉल्वर/पिस्टल एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।

12 बोर की बन्दूक एवं प्रशंसा पत्र      श्रीमती राजे ने सराहनीय सेवाओं के लिए श्री राजेश कांवट डिप्टी कमाण्डेन्ट सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, श्री विश्नाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जयपुर तथा श्री जब्बर सिंह उप अधीक्षक पुलिस, एससी/एसटी सेल नागौर को 12 बोर की बन्दूक एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।

योग्यता प्रमाण पत्र से 17 अधिकारी व कर्मचारी हुए  सम्मानित मुख्यमंत्री ने योग्यता प्रमाण पत्र से 17 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में श्री कुमार पाल गौतम जिला कलक्टर पाली,  श्रीमती आकांक्षा चौधरी (आईएफएस) उपवन संरक्षक, वन्य जीव चिड़ियाघर जयपुर, श्री भगवत सिंह राठौड़ उप सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, डॉ. उमाशंकर अग्रवाल वरिष्ठ आचार्य चर्म एवं रति रोग व प्राचार्य एवं नियंत्रक मेडिकल कॉलेज जयपुर, श्री महेन्द्र कुमार कौशिक संस्थापन अधिकारी पुलिस मुख्यालय जयपुर, श्री सुरेश चन्द गुप्ता तकनीकी निदेशक (एनआईसी) राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड जयपुर, श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट अतिरिक्त निदेशक राजस्थान सूचना केन्द्र, नई दिल्ली, श्री अपरेश दुबे सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर शामिल हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने श्री गणेशमल सेवक अनुभागाधिकारी कार्मिक (क-2) विभाग शासन सचिवालय जयपुर, श्री सुधीर कुमार शर्मा अतिरिक्त निजी सचिव अध्यक्ष राजस्व मण्डल अजमेर, श्री राकेश कुमार शर्मा अतिरिक्त निजी सचिव संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-3/जांच) विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर, श्री महेश चन्द पारीक मेल नर्स-। सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर, श्री आलोक सरीन सहायक कार्यालय अधीक्षक सीआईडी आईबी हाल अटैच पुलिस मुख्यालय जयपुर, श्री राधा वल्लभ तिवाड़ी सहायक प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर, श्री देवेन्द्र सिंह गोठवाल लिपिक-ग्रेड-॥ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, श्री योगेश राज बैरवा लिपिक ग्रेड-॥ सैनिक कल्याण विभाग, जयपुर एवं श्री गजानन्द शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply