उज्जवला योजना समारोह

उज्जवला योजना  समारोह

रायपुर (छ०गढ)——————— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ में समारोहपूर्वक अगस्त माह के पहले पखवाड़े में की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उज्जवला योजना की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से अब तक तीन लाख 55 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से दो लाख 46 हजार आवेदनों का सत्यापन हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर और राजनांदगांव से इस योजना की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले इन दोनों जिलों में सांसदों, विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की जाए और उन्हें इस योजना के विभिन्न पहलुओं तथा रसोई गैस के इस्तेमाल के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी विस्तार से दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के पहले सुरक्षा उपायो के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना अगले दो वर्षों में सारे प्रदेश के समस्त हितग्राहियों तक पहुंचे। इसके लिए रसोई गैस वितरण का एक सुचारू तंत्र विकसित किया जाएगा,  जिससे हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति सुगमता के साथ सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के चिन्हांकन और विभिन्न स्थानों पर बॉटलिंग प्लांट की स्थापना तथा ग्रामीण इलाकों में नियुक्त की जाने वाली गैस वितरक एजेंसियों में गोदाम निर्माण के लिए त्वरित कार्रवाई प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में उज्जवला योजना के अंतर्गत दो सौ रूपए के पंजीयन शुल्क पर 25 लाख परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिए जाने हैं। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर के साथ अच्छी गुणवत्ता के चूल्हे और सुरक्षा उपायांे की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply