• November 30, 2017

ई-नवाचार विशेष प्रयासों की प्रशंस—–आईएएस वी. विजय राजू

ई-नवाचार विशेष प्रयासों की प्रशंस—–आईएएस वी. विजय राजू

जयपुर, 30 नवम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ई-नवाचारों एवं लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों का अध्ययन करने हेतु आन्ध्रप्रदेश से राजस्थान दौरे पर आये आईएएस वी. विजय राजू ने गुरूवार प्रातः स्वास्थ्य भवन पहुंच विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विशेष प्रयासों की प्रशंसा की।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने श्री विजय को प्रदेश में कार्यरत 48 हजार से अधिक आशाओं के आनलाईन सीधे उनके खाते में हस्तान्तरण के लिये संचालित आशा साफ्ट, प्रेग्नेंसी एंड चाईल्ट ट्रेकिंग सिस्टम, ई-उपकरण एवं जीवनवाहिनी- इंटीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवा सहित विभिन्न ई-नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ई-नवाचार से प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, एवं आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने में काफी सहयोगी साबित हुये हैं।

श्री जैन ने बताया कि आशा साफ्ट के माध्यम से कार्यरत सभी आशा सहयोगिनियों को उनके मानदेय का भुगतान पारदर्शी तरीके से समय पर उनके खाते में सीधा हस्तांतरित किया जा रहा है। साथ ही इस साफ्टवेयर की मदद से आशाओं की निर्धारित 26 मापदण्डों पर प्रभावी मानिटिंग की जा रही है।

उन्होंने साफ्टवेयर के माध्यम से भुगतान प्रणाली व आशा हैल्पलाईन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी क्रियान्विति एवं जन-जागरुकता कार्यक्रम डाटर्स आर प्रीसियस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरुण चौधरी, स्टेड डेमोग्राफर श्रीमती शकुंतला चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply