• December 13, 2020

इलेक्शन बूथ की तरह पूरे देश में वैक्सीनेशन बूथ–राज्यमंत्री अश्वनी चौबे

इलेक्शन बूथ की तरह पूरे देश में वैक्सीनेशन  बूथ–राज्यमंत्री अश्वनी चौबे

इलेक्शन बूथ की तरह पूरे देश में वैक्सीनेशन बूथ–राज्यमंत्री अश्वनी चौबे

1. वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को दी जानी है।

2. कोरोना वारियर्स .

3. आम आदमी .
*******************************

पटना—— केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने कहा है इलेक्शन बूथ की तरह पूरे देश में वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाए जाएंगे। हर बूथ पर रोज कम से कम 100 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री रविवार ( 13 दिसंबर ) को राजकीय अतिथिशाला में मीडिया से बात कर रहे थे।

मंत्री चौबे ने कहा संक्रमण फैलने के बाद से इस बीमारी से निजात के लिए वैक्सीन बनाने का अभियान विश्व स्तर पर चलाया जा रहा है। भारत भी वैक्सीन बना रहा है। हमारी कोशिश है सस्ती से सस्ती वैक्सीन बने ताकि आम से आम व्यक्ति भी इसे सहजता से प्राप्त कर सकें।

युद्धस्‍तर पर चल रहा कोल्‍ड चेन का काम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी संख्या में संयंत्रों की जरूरत होगी। केंद्र सरकार की ओर से बिहार को ऐसे तमाम संयंत्र और दूसरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा वैक्‍सीन को सुरक्षित रखने के लिए बिहार में कोल्ड चेन को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को दी जानी है। इसके बाद इसका डोज कोरोना वारियर्स को दिया जाएगा इसके बाद वैक्सीन के लिए आम आदमी का नंबर आएगा।

बिहार को पहले मिलेंगे सात लाख वॉयल डोज

पहले चरण में बिहार को तकरीबन सात लाख वॉयल डोज दिए जाएंगे। मंत्री चौबे ने कहा कि हमारी पार्टी में चुनाव के दौरान बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की थी। जिस पर काम चल रहा है। हमारी कोशिश है की लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त मिल सके इसपर काम हो रहा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply