इंदिरा गांधी महिला एवं बाल्य चिकित्सालय — विश्व स्तरीय ब्लड बैंक

इंदिरा गांधी महिला एवं बाल्य चिकित्सालय — विश्व स्तरीय ब्लड बैंक

मनोज पाठक————-इंदिरा गांधी महिला एवं बाल्य चिकित्सालय में बच्चा वार्ड 40 से बढ़कर 60 बिस्तर का होगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर 6 से बढ़कर 8 होंगे, लिफ्ट लगायी जायेगी और विश्व स्तरीय ब्लड बैंक बनाया जाएगा। यह घोषणा गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने की।

उन्होंने कहा कि इन सभी घोषणा को पूरा करने के लिए एक हफ्ते में काम शुरू हो जायेगा। श्री सारंग आज यहाँ 35 लाख 65 हजार की लागत से बने 40 बिस्तर के प्रसूति वार्ड का लोकार्पण कर रहे थे। गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि गैस राहत के सभी अस्पताल और डिस्पेंसरी को चिकित्सा और सुविधा की दृष्टि से बेहतर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गैस त्रासदी एवं राहत, चिकित्सा शिक्षा और श्रम विभाग के मंत्रियों की एक बैठक होगी। इसमें उनसे जुड़े सभी अस्पतालों में आपसी समन्वय कर एक-दूसरे का सहयोग कर भोपालवासियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि बी.एम.एच.आर.सी. में स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखा कि सुधार में राज्य सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी।

श्री सारंग ने बताया गैस राहत अस्पतालों में बिस्तर की समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बिस्तर में एक बच्चे से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक ब्लड बैंक बन जाने के बाद सुल्तानिया अस्पताल सहित अन्य की भी जरूरत को पूरा किया जायेगा। श्री सारंग ने बताया की शीघ्र ही अस्पताल के नए वार्ड का उन्नयन का काम शुरू किया जायेगा।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने बताया की बेहतर चिकित्सा सुविधा और राहत देने के साथ ही गैस पीड़ितों के पुनर्वास पर गहन अध्ययन किया जा रहा है। सहकारिता के जरिये पीड़ितों को रोजगार उपलब्ध करवाने की एक योजना तैयार की जा रही है।

कार्यक्रम को विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, संचालक गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास श्री कृष्ण गोपाल तिवारी और संचालक कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल श्री के. के. दुबे ने भी संबोधित किया। श्री सारंग ने इंदिरा गांधी एवं कमला नेहरू अस्पताल को एक-एक एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। श्री सारंग के समय-सीमा में वार्ड तैयार करने पर श्री नीरज पांडे और श्री मनोज शर्मा को सम्मानित किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply