- April 27, 2016
आवासीय जमीन का पट्टा
रायपुर—————- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां बताया कि प्रदेश के किसानों को निःशुल्क नक्शा-खसरों का वितरण किया जाएगा। इसकी शुरूआत लोक सुराज अभियान से की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीढ़ियों से निवास कर रहे पट्टाविहीन परिवारों को आवासीय जमीन का पट्टा देने के विशेष अभियान को भी लोक सुराज अभियान में शुरू किया जाएगा।
डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां अपने निवास में विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों के सम्पादकों के साथ सौजन्य मुलाकात में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य में बड़ी संख्या में गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा रहा है। लोक सुराज अभियान में भी कई गांव खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अभियान के दौरान वे स्वयं और प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, मुख्य सचिव और विभिन्न विभागोें के सचिव स्तरीय विभिन्न अधिकारी गांवों तथा शहरों का दौरा करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं के यथासंभव त्वरित निराकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपूर्ण सिंचाई योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने की कार्य योजना भी बनाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, सचिव जनसम्पर्क श्री संतोष कुमार मिश्रा, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो और मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार भी उपस्थित थे।