• February 2, 2018

आम बजट 2018-19 -शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी—शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा

आम बजट 2018-19 -शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी—शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा

चंडीगढ़————– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट 2018-19 की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री जेटली द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट से हरियाणा के अलावा पूरे देश में जहां शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी वहीं डिजिटलाइजेशन होने से बुनियादी ढ़ांचे में सुधार होगा।

श्री शर्मा ने कहा कि इस बजट में प्ले-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा को समग्र रूप से ध्यान में रखा गया है। शिक्षा में डिजिटल तीव्रता बढ़ाने का भी बजट में प्रावधान किया गया है। सरकार धीरे-धीरे ब्लैक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की ओर रुख कर रही है।

उन्होंने बताया कि नए बजट के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिलावार रणनीति भी तैयार की जा रही है। प्रमुख शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान एवं संबंधित बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने ‘रीवाइटेलाइजिंग इन्फास्ट्रचर एंड सिस्टम्स इन एजूकेशन (आरआईएसई)’ नाम से एक प्रमुख पहल शुरू करने की घोषणा की है जिसके अनुसार अगले चार वर्षों के दौरान इस पर कुल 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।

उच्चतर शिक्षा के मामले में ‘प्राइम मिनीस्टर्स रिसर्च फेलोज (पीएमआरएफ)’ योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि हर साल प्रमुख संस्थानों से 1000 बेहतरीन बी.टेक छात्रों की पहचान की जाएगी और उन्हें आकर्षक फेलोशिप के साथ आई.आई.टी एवं आइ.आई.एस.सी में पी.एच.डी करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सेवाकाल के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक एकीकृत बी.एड पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिससे शिक्षण में गुणवत्ता बढ़ेगी।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply