• April 5, 2019

आम चुनाव की समीक्षा——निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित

आम चुनाव  की समीक्षा——निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित

प्रतापगढ़——- लोकसभा आम चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने मिनी सचिवालय में नियुक्त प्रकोष्ठ के अधिकारियों से की। उन्हांेने प्रकोष्ठवार अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा भी की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से कहा कि वे सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था करें तथा प्रत्येक दिव्यांग मतदाता को मतदान केन्द्र पर लाने एवं ले जाने के लिए कार्मिकों की नियुक्ती भी करें। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्काउट व गाइड की सेवाएं भी सुनिश्चित करें। उन्हांेने मतदाताओं को मोबाईल पर संदेश देने के लिए मोबाईल नम्बर सूची प्राप्त करने के निर्देश एसीपी को दिये।

उन्हांेने चुनाव कार्यो के लिए नियुक्त विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को दिये गये कार्यो को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने एमसीएमसी की गतिविधियों पर चर्चा की। उन्हांेने माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्त एवं मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली वेब कास्टींग के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डाॅ. वीसी गर्ग ने विद्यालयांे में मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रम आयोजित करने एवं स्वीप कलेण्डर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, जनजाति परियोजना अधिकारी एसडी मीना सहित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply