• July 9, 2017

आमजन पर्यावरण प्रहरी की भूमिका निभाएं : कौशिक

आमजन पर्यावरण प्रहरी की भूमिका निभाएं  : कौशिक

बहादुरगढ़, 09 जुलाई— ग्रामीणों को स्वच्छ व सुखद माहौल प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विधायक नरेश कौशिक ने रविवार की सुबह गांव लोवा खुर्द में नए पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए पौधरोपण किया। 09 MLA @ Lowa khurd
विधायक ने पार्क निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखते हुए कहा कि हरित गांव की ओर हम आगे बढेंं इसके लिए सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। उन्होंने गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण का संदेश दिया।

पौधरोपण करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हर घर-हर खेत हरियाली के सपने को हम साकार कर रहे हैं और निरंतर अपनी सहभागिता निभाते भी रहेंगे।

उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पौधरोपण के साथ ही पौधे धरातल पर नजर आएं इसके लिए अपना अतुलनीय योगदान देना होगा। उन्होंने हलकावासियों को रेल व सड़क मार्ग, पंचायती व ग्राम शामलात जमीन को भी हरा-भरा बनाने का लक्ष्य सामने रखते हुए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया।

विधायक कौशिक ने कहा कि हरित गांव बनाने की दिशा में उठाया गया कदम गांव को हरा-भरा बनाने, जन-जन खासकर युवा पीढ़ी में पर्यावरण सरंक्षण और संस्कार पैदा करने का ही उद्देश्य है। उन्होंने समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों, सामाजिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों की अपने गांव व शहर को हरित क्षेत्र बनाने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेश कौशिक के साथ मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, राजपाल शर्मा, जयप्रकाश जून, जयवीर जून, मनीष पहलवान, विकास, जिले सिंह, हरिचंद्र, भूप सिंह, कपूर सिंह, राजा, नरेंद्र , भोला, कृष्ण चंद्र, बल्ले सिंह व सुंदर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply