आदर्श गांव के रूप में विकसित होगा हाथीखेड़ा -शिक्षा राज्यमंत्री

आदर्श गांव के रूप में विकसित होगा हाथीखेड़ा -शिक्षा राज्यमंत्री

जयपुर————-शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सैकड़ों साल पुराना हाथीखेड़ा गांव हमारी प्राचीन परम्पराओं को अपने में समेटे हुए है। गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। गांव की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या को हल किया जा चुका है। शीघ्र ही गांव में सड़क, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करने के लिए विस्तार दिया जाएगा।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर जिले के हाथीखेड़ा गांव ग्राम पंचायत में तलाई से महाराणा प्रताप नगर तक 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर की सीमा से सटा हाथीखेड़ा गांव सैकड़ों साल पुराना गांव है।1

हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को समेटे यह गांव अजमेर के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। राज्य सरकार गांव के विकास के प्रति संकल्पबद्ध हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने चुनावों के समय गांव की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या को हल करने का वादा किया था। शहर के सबसे नजदीक होने के बावजूद यह गांव आजादी के बाद से अब तक पेयजल के लिए तरस रहा था। गांव की महिलाओं को लम्बी दूरी तय कर सिर पर पानी उठाकर लाना पड़ता था।

हमने इस समस्या को जाना और गांव के लिए पेयजल परियोजना स्वीकृत कराई। अब गांव की महिलाओं को सार्वजनिक नल से पानी लाने की आवश्यकता नहीं है। गांव की स्कूल में करीब 40 लाख रूपए की लागत से नए कक्षा कक्ष बनवाएं गए है।

कार्यक्रम में अजमेर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, प्रधान सुनिता रावत, शंकर सिंह रावत स्थानीय सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रावासी उपस्थित थे। इसके पश्चात शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने आज अजमेर में वार्ड संख्या 4 शिव नगर में सड़क व पाइप लाइन कार्य तथा फाॅयसागर रोड़ स्थित करणी नगर में पाइप लाइन के कार्य का भी शुभारम्भ किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply