3 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

3 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

जयपुर———— सामान्य प्रशासन मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना ने शुक्रवार को अलवर जिले के तिजारा क्षेत्रा में लगभग 3 करोड रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

सामान्य प्रशासन मंत्राी श्री भडाना ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तिजारा क्षेत्रा में विगत 3 वर्षों में विकास के अभूतपूर्व कार्य कराए गए हैं। उन्हांेंने कहा कि विख्यात उद्योगों के साथ सामाजिक समरसता क्षेत्रा की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जागरूक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाऐं।

तिजारा विधायक श्री मामन सिंह यादव ने कहा कि तिजारा क्षेत्रा में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराऐ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्रा के विकास पर विशेष ध्यान दिया है जिससे क्षेत्रा अन्तरराष्ट्रीय पटल पर अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किए जा रहे हैं।

लोकार्पण——–सामान्य प्रशासन मंत्राी श्री भडाना ने 105 लाख रूपये की लागत से बनी रामनगर से ग्राम मंढा वाया कमलनाथ आश्रम बी॰टी॰ सड़क, 40 लाख रूपये की लागत से पलड़िया मोड़ से शाहबाद डामर सड़क का सुदृढीकरण कार्य, 40 लाख रूपये की लागत से सूरवास से नौगाँवा डामर सुदृढीकरण कार्य, ग्राम मंढा में 15 लाख रूपये से निर्मित पेयजल योजना का तथा ग्राम खलीलपुरी, गहनकर, मंढा, शाहबाद और सुरावास में 80 लाख रूपये की लागत से किए गए विभ्न्नि विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम गहनकर के राउमा विद्यालय में श्री फकीर चंद बोहरा द्वारा अपने माता-पिता की याद में बनवाऐ गए कक्षाकक्ष का लोकार्पण किया।

घोषणा———-विधायक श्री मामन सिंह यादव ने ग्राम गहनकर वासियों की मांग पर गौरव पथ बनवाने, ग्राम भिंडूसी से गहनकर तक की सड़क का सुदृढीकरण कराने, पेयजल के लिए 2 पेयजल नलकूप मय पाइप लाइन की व्यवस्था करानेे, विद्यालय की चारदीवारी और 4 कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply