• April 17, 2017

असामाजिक तत्वों पर अंकुश-बैग लिफ्टर गिरफ्तार

असामाजिक तत्वों पर अंकुश-बैग लिफ्टर गिरफ्तार

चण्डीगढ़——– असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में दो शातिर बैग लिफ्टर को गिरफ्तार करने में गिरफ्तार सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चकरपुर, गुरुग्राम से 2 बैग लिफ्टर नामत: कपिल निवासी मकान नं. 810 चकरपुर, थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम और विकाश निवासी मकान नं. 504 गली नं. 1 अम्बेडकर कालोनी चकरपुर, थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने डी.एल.एफ. फेस-1 के ईलाका से एक मोटरसाईकिल के ऊपर से एक बङा बैग जिसके अन्दर 25 प्रकार के कीमती सामान थे, जिसको कम्पनी का आदमी एक मकान पर डिलिवर करने आया था। यह दोनों लङके अपनी मोटरसाईकल से इस डिलीवरी करने वाले लङके का पीछा कर रहे थे ।

जैसे ही यह डिलीवरी देने के लिए एक मकान के अन्दर गया तो तभी इन दोनों लङको ने मोटरसाईकिल के ऊपर रखा एक बङे बैग को चोरी करके अपने साथ ले गए, जो यह दोनों नौजवान लङके पढे लिखे व सभ्य परिवार से सम्बन्ध रखते है। लेकिन सामान से भरा हुआ बङा बैग देखकर लालच आ गया और इस घटना को अन्जाम दे दिया ।

आरोपियों द्वारा वारदात में शामिल की गई मोटरसाईकिल व चोरी किया गया बैग (जिसमें 25 प्रकार के कीमती सामान) बरामद किया जा चुका है । आरोपियों आज अदालत में पेश किया गया है।

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply