• August 9, 2017

अफ्रीकी देश मेडागास्कर के प्रतिनिधि से निवेश का आह्वान

अफ्रीकी देश मेडागास्कर के प्रतिनिधि से निवेश का आह्वान

जयपुर———–खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी से मंगलवार को सचिवालय में मेडागास्कर देश के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकालत की। श्री टी.टी. ने प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में निवेश के बेहतर अवसर बन रहे हैं जिससे देश-विदेश के निवेशकों का रूझान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। आधारभूत सेवाओं में सुधार से भी प्रदेश में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है जिसके परिणामस्वरूप युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

?
खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी मेडागास्कर के प्रतिनिधि मंडल के साथ

इस अवसर पर श्री टी.टी. ने बताया कि मेडागास्कर से हम जेम्स का कच्चा माल मंगवाते है और जयपुर में पॉलिश होता है। भारत से रंगीन जवाहरात का निर्यात 420 मिलियन डॉलर का है। उन्होंने कहा कि मेडागास्कर से सीधा व्यापार, सीधा संवाद तथा सीधा निर्यात हमारा उद्देश्य है।

प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य में जैम्स एण्ड ज्वैलरी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिये, इस पर खान राज्य मंत्री ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा निवेश बढ़ाने के लिये रिसर्जेन्ट राजस्थान आयोजित किया गया, इससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने बताया कि इसमें भी देश विदेश के जेम्स एण्ड ज्वैलरी उद्योग से जुडे उद्योगपतियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि यदि वे राज्य में किसी भी तरह का निवेश करेंगे तो राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें उद्योग लगाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जावेगी।

उल्लेखनीय है कि मेडागास्कर एक प्रायद्वीप है, जिसकी जी.डी.पी. 10 बिलियन डॉलर है तथा आबादी 2.44 करोड़ है। प्राचीन काल में मेडागास्कर भारतीय प्रायद्वीप का ही एक हिस्सा था तथा 88 मिलियन वर्ष पहले भारतीय प्रायद्वीप से अलग हो गया था। यह जैवविविधता में विश्व का नम्बर-1 देश है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर प्रिशियस तथा सेमी-प्रिशियस स्टोन की कटिंग तथा पॉलिशिंग का प्रमुख केन्द्र है। जैम्स एण्ड ज्वैलरी केन्द्र के प्रमुख केन्द्र विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) तथा निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क (ईपीआईपी) जयपुर, जोधपुर तथा नीमराना हैं।

अवसर पर मेडागास्कर के प्रतिनिधि मण्डल में मेडागास्कर के राष्ट्रीय खान समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष माईन्स डायरेस्टर जनरल, सहित रासोलोनजाटोवो एन्डि्रन्रिना आर, राकोटोरिमानान पम्फील जुलियन, रावलीसन गाय रेमण्ड, राकोटोरीसोया एन्ड्रीन्सिरा, राबरिराजारिड्राज्का रिचर्ड, राजस्थान जैम्स एण्ड ज्वैलर्स के निदेशक श्री संजय सिंह एवं उद्योगपति श्री बिरजू सिंह उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply