• November 15, 2017

अधिकारों को जानकर ही दूसरों को सिखा पाएंगे बच्चे

अधिकारों को जानकर ही दूसरों को सिखा पाएंगे बच्चे

जयपुर, 15 नवम्बर। बाल सप्ताह के दूसरे दिन राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से 100 बच्चों को बाल अधिकारों के लिए जानकारी दी गयी ! बाल अधिकार सप्ताह के दौरान आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने जयपुर के स्काउट गाइड केम्पस में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर बच्चों को बाल अधिकारों के संबंध में बताया। बाल अधिकारों को हर बच्चे तक पहुँचाने की दिशा में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पहल करते हुए 100 बच्चों को चाइल्ड वारियर बनाते हुए उन्हें बच्चों से सम्बन्धित सभी अधिकारों की जानकारी दी ।

यूनिसेफ व एक्शन ऎड के सहयोग से कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष व बाल अधिकार विशेषज्ञ श्रीमती नीना नायक ने भी बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी साथ ही बच्चों के सवालों के जवाब भी आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी व नीना नायक द्वारा दिए गए ।

श्रीमती चतुर्वेदी ने आयोग की आगामी कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि हम प्रदेश के सभी जिलों में चाइल्ड वारियर बनाये जा रहे हैं जिसकी शुरुआत जयपुर से की गयी है । इस अभियान को राज्य के सभी जिलों में चलाया जायेगा जिससे प्रत्येक जिलों में आयोग अपनी पहुँच आसान कर सके, साथ ही अधिक से अधिक बच्चों तक जागरूकता फैले।

उन्होंने बताया की चाइल्ड वारियर बनाने से छोटे बच्चों को अपनी स्कूलों में सुरक्षित माहौल उपलब्ध हो पायेगा साथ ही सरकार द्वारा बाल हित में चलायी जा रही योजनाओं को बच्चे भली-भांती जान पाएंगे।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply