- September 23, 2017
अकाल एवं बाढ से बचाव के लिये नदी जोड़ो योजना को करें साकार
जयपुर, 23 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं भरतपुर जिले के प्रभारी श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि देश को अकाल एवं बाढ की स्थिति से बचाने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की नदी जोड़ो योजना को साकार करने की आवश्यकता है ।
श्री सराफ शनिवार को भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में ’’रैली फोर रिवर’’ एवं अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं इशा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण, संचय एवं स्वावलम्बन के प्रति चेतना बढ़ाने के लिये केरल के कोयम्बटूर से हिमालय तक रैली फोर रिवर तक का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 27 सितम्बर को राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।
उन्होंने रैली फोर रिवर के सदस्यों का राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने पर राजस्थानी परम्परा के साथ भव्य स्वागत समारोह आयोजन करने को कहा । उन्होंने कहा कि राजस्थान में देश के भू-भाग का 10 प्रतिशत हिस्सा है जबकि जल स्तर में देश का एक प्रतिशत हिस्सा ही राज्य में है ।
उन्होंने देश की नदियों को सूखने से बचाने एवं पोषण करने के लिये जनजाग्रति लाने का प्रयास रैली के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि देश की नदियों को जोड़ दिया जाये तो न तो देश में कहीं सूखा रहेगा और न ही बाढ़ की स्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान से लगभग तीन वर्ष पूर्व राज्य के 245 पंचायत समिति क्षेत्र डार्कजोन में थे मुख्यमंत्री की जलस्वावलम्बन अभियान के माध्यम से किये गये वर्षा जल के संरक्षण एवं संचय से सभी 245 पंचायत समिति क्षेत्र डार्क जोन से बाहर किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में आमजन को समारोह मेें लाने की अपील की तथा विधानसभावार ग्राम पंचायत को प्रति ग्रामपंचायत एक हजार तथा भरतपुर नगर निगम क्षेत्र के 50 वार्डों से 50-50 व्यक्ति समारोह में लाने के लक्ष्य दिये गये।
चिकित्सा मंत्री ने राज्य में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को मध्येनजर रखते हुये चिकित्सा विभाग में प्रतिनियुक्ति समायोजन एवं पदस्थापन न करने तथा चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिकों के अवकाशों पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये साथ ही जिले में मौसमी बीमारियों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने शहर की कच्ची बस्ती एवं परकोटे पर बसे लोगों की पट्टों एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिये जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सांसद, विधायक,महापौर, उपमहापौर , नगरनिगम आयुक्त एवं नगर विकास न्यास के सचिव की कमेटी गठित की।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किये।