• September 13, 2016

अकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी सपा सरकार —बर्ख़ास्तगी ‘‘दिखावटी नाटकबाज़ी‘‘

अकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी  सपा सरकार —बर्ख़ास्तगी ‘‘दिखावटी नाटकबाज़ी‘‘

नई दिल्ली, 13 सितम्बर, 2016: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने प्रदेश में विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले घोर भ्रष्टाचार के आरोप में दो मंत्रियों की बर्ख़ास्तगी को ‘‘दिखावटी ड्रामेबाज़ी‘‘ करार देते हुये कहा कि इस प्रकार की कार्रवाईयों से अकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी वर्तमान सपा सरकार का महापाप कम होने वाला नहीं हैं और ना ही प्रदेश की हर प्रकार से त्रस्त जनता इनके इस प्रकार के बहकाने में आने वाली है।

वर्तमान सपा सरकार में खनन मंत्री गायत्री प्रजापति व पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह की कल शाम की गयी बर्ख़ास्तगी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि वर्तमान सपा सरकार के बारे में अराजकता व जंगलराज आदि के कारण लोगों का जीवन तो बेहाल है ही, परन्तु हर स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार के बारे में यह सरकार काफी ज़्यादा चर्चाओं में रही है। फिर भी भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों व नेताओं को इस सपा सरकार के विभिन्न मठाधीश लगातार हर प्रकार से उसी प्रकार का संरक्षण देते रहे हैं जैसाकि इस पार्टी के सरकार में गुण्डों, माफियाओं, अराजक व असमाजिक तत्वों को देते रहे हैं व उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचाते रहे है।

सपा सरकार लगभग साढ़े चार वर्षों के अपने कार्यकाल में बेतहाशा लूट-खसोट कर चुकी है और यहाँ आमचुनाव काफी नज़दीक है तो आमजनता को वरग़लाने की नीयत से ऐसी दिखावटी कार्रवाई की गयी है। परन्तु प्रश्न यह उठता है कि इस सपा सरकार में भ्रष्टाचार मंत्रियों की कोई कमी है क्या? लगभग हर मंत्रियों के भ्रष्टाचार व दबंगई एवं गुण्डई के चर्चे जनता में आम हैं तथा कई मंत्रियों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के जाँच के मामले लम्बित रखे गये हैं और कई मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त आदि की जाँच रिपोर्ट को दबाकर रख दिया गया है, जिसके बारे में बार-बार श्री राज्यपाल महोदय का ध्यान भी आकृष्ट कराया गया है।

भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों की बर्ख़ास्तगी के बारे में सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव का यह कहना है कि ’उन्हें कुछ पता नहीं है’, वास्तव में इस सपा सरकार की ज़बर्दस्त कमियों व बुराइयों को छिपाने हेतु बाप-बेटे की कोशिश है व ‘‘दिखावटी ड्रामेबाजी‘‘ है, यह यहाँ की आमजनता ख़ूब अच्छी तरह से समझती है।

वर्तमान सपा सरकार के बारे में यह जग-जाहिर ही है कि इस सरकार में भ्रष्टाचारी मंत्री एवं नेताओं को हर प्रकार का जितना संरक्षण दिया गया है उतना शायद ही किसी भी सरकार में दिया गया होगा।

यही कारण है कि यह सपा सरकार गम्भीर भ्रष्टाचार आदि के मामले तक में सी.बी.आई. जाँच रूकवाने के लिये हर प्रकार का तिकड़मबाज़ी लगातार करती रही है। ख़ासकर विभिन्न जाँच एजेन्सियाँ व लोकायुक्त को अपनी जाँच रिपोर्टों को ठण्डे बस्ते में डाले रखने के लिये इस सपा सरकार से काफी ज्यादा दुःख व निराशा रही है, जबकि उन्हीं लोकायुक्त का यह कहना है कि लोकायुक्त की जाँच रिपोर्ट पर सबसे ज्यादा त्वरित गति से सख्त कार्रवाई बी.एस.पी. के शासनकाल में ही हुई है।

यह भी सर्वविदित है कि बी.एस.पी. सरकार के दौरान कुछ मामलों में जैसे ही गड़बड़ी मिलने की शिकायत मिली तो फौरन ही अग्रिम कार्रवाई करते हुये मामले की जाँच सी.बी.आई. को सुपुर्द कर दी गई थी व सम्बधित मंत्री को बर्ख़ास्त भी कर दिया गया था।

जबकि भ्रष्टाचार से प्रभावी ढंग से निपटने के मामले में प्रदेश की सपा सरकार का रवैया वैसे ही लचर व भ्रष्टाचारियों से मिलीभगत व उनको संरक्षण देने का रहा है जैसाकि केन्द्र में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पहले होता रहा है और अब केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में हो रहा है जो कि ललित मोदी काण्ड, व्यापम खूनी महाघोटाला काण्ड, विजय माल्या घोटाला काण्ड आदि से साबित होता है क्यांेकि इन मामलों में कोई सख़्त कार्रवाई होती हुई लोगों को अभी तक दिखाई नहीं दे रही है।

बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय,
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड,
नई दिल्ली – 110001

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply