• April 22, 2019

अंबानी के लिए करोड़ों हैं मोदी के पास— विधायक रामलाल मीणा

अंबानी के लिए करोड़ों हैं मोदी के पास— विधायक रामलाल मीणा

प्रतापगढ़ — विधायक रामलाल मीणा ने किया लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत के समर्थन में विभिन्न गांव का दौरा किया कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार जनसंपर्क विधायक मीणा ने सुबह से ही लोकसभा चुनाव में देश को विकासशील से विकसित बनाने व हर गरीब किसान युवा बेरोजगार को अपना हक दिलाने के लिए सुबह से कर रहे हैं.

विनम्र अपील विधायक मीणा सुबह से ही दर्जन से अधिक गांव में कर रहे हैं जनसंपर्क जनसंपर्क के दौरान विधायक मीणा ने कहा कि देश में हर गरीब को न्याय मिलेगा ग्राम पंचायत लुहारिया में लोकसभा प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत के समर्थन में विधायक मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है.

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सबके साथ अन्याय किया है कांग्रेस 36 कोम को साथ लेकर चलने वाली है जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहती है हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान रहती है देश में शांति और सौहार्द्र का माहौल बना रहता है भाजपा खून की राजनीति नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा पार्टी है.

इसलिए कांग्रेस पार्टी को चुने कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार को विजय बना कर देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं विधायक मीणा ने ग्राम पंचायत बड़ी लाक में संबोधित करते हुए कहा कि मेरे भाइयों को जब भी आवश्यकता होगी आधी रात में रामलाल मीणा और कराएगा कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए गोपाल सिंह जी शेखावत को भारी मतों से विजय बनाना है ताकि मुझे और बल मिल सके जनता सब जान गई है मोदी जी केवल जुमलेबाजी करते हैं.

अब आने वाली 29 अप्रैल को कांग्रेस को वोट देकर जुमले बाजों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करना है विधायक मीणा ने ग्राम पंचायत सुहागपुरा में संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र पिछड़ा हुआ है इसलिए कि मोदी ने एक पैसा भी आदिवासियों के लिए नहीं दिया केंद्र से और वही बात अगर अंबानी और अडानी की हो तो करो रुपए मोदी जी लुटा देते शर्म आनी चाहिए इस देश की भाजपा सरकार को जो सरकार गरीब आदिवासियों का किसानों का युवाओं का बेरोजगारों का कब ही नहीं चाहती है ऐसी निकम्मी और जुमलेबाज सरकार को हमें उखाड़ फेंकना है और देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार को बनाना है जो हर वर्ग को ध्यान में रखकर देश हित में कार्य करती है.

इस अवसर पर विधायक मीणा के साथ साथ क्षेत्र के पदाधिकारी गण कांग्रेस पार्टी के नेता सुहागपुरा ब्लॉक कोषाध्यक्ष मुकेश पटवा जी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश कुमावत सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply