• July 13, 2017

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता – महिला पहलवान मेड्रिड रवाना –

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता – महिला पहलवान मेड्रिड  रवाना –

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—- स्पेन के मेड्रिड में 14 से 16 जुलाई तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजय होने हेतु आशीर्वाद के साथ भारतीय टीम में शामिल महिला पहलवानों को बृहस्पतिवार को रवाना किया गया। BULLAD PAHLWAN

बहादुरगढ़ के अखाड़ा संचालक बुल्लड़ पहलवान ने कुश्ती टीम के कोच कुलदीप मलिक व महिला पहलवानों को जीत का आशीर्वाद दिया और कामना की कि सभी पहलवान मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें। ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक समेत सभी महिला पहलवानों व कोच कुलदीप मलिक ने देश वासियों को जीत का भरोसा दिलाया है।

बुल्लड़ पहलवान ने बताया कि 14 से 16 जुलाई तक स्पेन के मेड्रिड में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता होगी। यहीं पर एक सप्ताह का कैंप भी लगाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 48 किलो में विनेश, 53 किलो में शीतल, 55 किलो में ललिता, 58 किलो में पूजा ढांडा, 56 किलो में साक्षी मलिक, 63 किलो में शिल्पी, 69 किलो में नवजोत और 75 किलो में पूजा बृहस्पतिवार को कोच कुलदीप मलिक के साथ रवाना हो गए।

रवाना होने से पहले बुल्लड़ पहलवान ने सभी पहलवानों से मुलाकात की और जीत का आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने कहा कि आज देश की उम्मीद बेटों की बजाय बेटियों में बढ़ती जा रही है। उन्हें पूरी आशा है कि हमारी बेटियां देश का नाम रोशन जरूर करेंगी। बुल्लड़ ने बताया कि साक्षी मलिक व अन्य पहलवानों ने जीत का भरोसा दिलाया है।

उन्होंने देश वासियों से भी अपील की है कि वे भी अपनी बेटियों की जीत के लिए भगवान से दुआ मांगे और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्य करें।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply