• July 26, 2017

79 वां डिकॉय ऑपरेशन-झोलाछाप भ्रूण परिक्षक गिरफ्तार

79 वां डिकॉय ऑपरेशन-झोलाछाप  भ्रूण परिक्षक गिरफ्तार

जयपुर——राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने मंगलवार को 79 वां डिकॉय ऑपरेशन करते हुए भू्रण लिंग जांच एवं अनाधिकृत रूप से गर्भसमापन में लिप्त मध्यप्रदेश के गुना जिले के विकासनगर निवासी झोलाछाप चिकित्सक इरसाद को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि पीसीपीएनडीटी दल की यह मध्यप्रदेश में दूसरी एवं अब तक की 19वीं इंटरस्टेट डिकॉय कार्यवाही है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 25 सफल डिकॉय ऑपरेशन कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।

अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। श्री जैन ने बताया कि पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश के गुना में झोलाछाप चिकित्सक इरशाद द्वारा सीमावर्ती बारां व झालावाड़ जिले की गर्भवती महिलाओं की गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच करवाकर अनाधिकृत रूप से गर्भ समापन करवाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद डिकॉय ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गयी।

श्री जैन ने बताया कि निर्धारित रणनीति के अनुसार डिकॉय महिला और सहयोगी को बोगस ग्राहक बनाकर झोलाछाप चिकित्सक व दलाल इरशाद के निजी क्लिनिक पर भेजा गया। भू्रण लिंग जांच हेतु तय 20 हजार की राशि तय कर गुना में ही स्थित कंचन मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर पर सोनोग्राफी करवाने हेतु भेजा और सोनोग्राफी करवाने के बाद वापिस अपने क्लीनिक पर बुलाया।

उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेन्टर के चिकित्सक द्वारा बोगस ग्राहक की सामान्य सोनोग्राफी कर सोनोग्राफी रिपोर्ट गर्भवती महिला को दे दी गयी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला ने रिपोर्ट वापिस आकर दलाल झोलाछाप चिकित्सक को क्लिनिक पर दिखायी गयी और उसने भू्रण लिंग के बारे में जानकारी डिकॉय महिला को दी।

श्री जैन ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी टीम को इशारा मिलते ही दलाल झोलाछाप चिकित्सक के कब्जे से हू-बू-ह नम्बरी राशि जब्त कर 20 हजार रूपये के नोट बरामद किये गये। तथा दलाल को गिरफ्तार कर लिया। दलाल से डिकॉय टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ के बाद बताया कि गर्भवती महिला की सामान्य सोनोग्राफी करवाकर स्वयं मनगढंत रूप से लिंग सूचना देना पाया गया।

Related post

रिन्यूबल एनेर्जी में ट्रांज़िशन को न्‍यायसंगत बनाना जरूरी

रिन्यूबल एनेर्जी में ट्रांज़िशन को न्‍यायसंगत बनाना जरूरी

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ——– पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी दुष्परिणामों के मद्देनजर भारत में…
हिन्द महासागर का बढ़ता तापमान करेगा पृथ्वी को परेशान 

हिन्द महासागर का बढ़ता तापमान करेगा पृथ्वी को परेशान 

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ————  एक नए अध्ययन ने हिंद महासागर के भविष्य के बारे में चौंकाने…
इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए भारत बना सबसे बड़ा बाजार

इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए भारत बना सबसे बड़ा बाजार

लखनऊ (निशांत सक्सेना)    —–एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के नवीनतम ग्लोबल इलेक्ट्रिक…

Leave a Reply